Breaking News featured उत्तराखंड देश

बेरोजगारी में युवाओं के लिए कारगार साबित होगा यूजेवीएनएल, इन पदों पर निकलेंगी कई भर्तियां

d65495c5 357f 4adf 90b8 22bcf7d67b90 बेरोजगारी में युवाओं के लिए कारगार साबित होगा यूजेवीएनएल, इन पदों पर निकलेंगी कई भर्तियां

उत्तराखंड। एक तरफ जहां आज पूरा देश कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। इतना ही कोरोना की वजह से देश में बेरोजगारी भी बढ़ गई है। वहीं युवाओं के लिए यूजेवीएनएल ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिससे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। यूजेवीएनएल में पिछले 3 साल से यानि 2017 से कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई है। जिसके चलते रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

अखिल भारतीय स्तर पर कराई जाएगी भर्ती परीक्षा-

बता दें कि जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) में इस साल भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है। इंजीनियरों और जियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए यूजेवीएनएल ने पंतनगर विश्वविद्यालय को सिफारिश भेजी है। यूजेवीएनएल में पिछली भर्तियां फरवरी 2017 में हुई थीं। इन भर्तियों के बाद रिक्त हुए पदों पर अब इस साल भर्तियां शुरू होने जा रही है। यूजेवीएनएल मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सहायक अभियंता के दस, सहायक अभियंता सिविल के दस और जियोलॉजिस्ट के एक पद के लिए सिफारिश पंतनगर विवि को भेज दी गई है। पंतनगर विवि की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए अखिल भारतीय स्तर पर भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। इसका नोटिफिकेशन नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। यह सभी पद श्रेणी-2 के हैं। यूजेवीएनएल प्रशासन के मुताबिक, जून 2021 तक सभी भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी।

यूपीसीएल में भी आने वाला है मौका-

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में भी रिक्त पदों पर भर्ती का मौका आने वाला है। इस पर यूपीसीएल बोर्ड अपनी मुहर लगा चुका है। भर्तियों के लिए पदों की गणना का काम जारी है। जल्द ही इसका भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

 

 

 

 

Related posts

कर्नाटक: ‘प्रसाद’ खाने से 11 की मौत, 90 बीमार, सीएम कुमारस्वामी ने की पीड़ितों से मुलाकात

Ankit Tripathi

जब कोरोना से भारत को न दे सका झटका तो चीन ने हिंद महासागर में बना दिया कृत्रिम द्वीप ..आप भी देंखे चीन की घटिया हरकत..

Mamta Gautam

गोरखपुरः राष्ट्रपति के यूपी दौरे का तीसरा दिन आज, आयुष विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास

Shailendra Singh