featured यूपी

गोरखपुरः राष्ट्रपति के यूपी दौरे का तीसरा दिन आज, आयुष विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास

गोरखपुरः राष्ट्रपति के यूपी दौरे का तीसरा दिन आज, आयुष विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का तीसरा दिन है। तीसरे दिन वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिपरी, तरकुलहा भटहट ब्लाक में स्थित आयुष विश्वविद्याल का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सहित कई अधिकारी गण मौजूद रहे।

इस दौरान आयुष विभाग यूपी डॉ धर्म सिंह सैनी, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री अनिल राजभर, सांसद रवि किशन, विधायक महेंद्र पाल सिंह तथा एडीजी जोन अखिल कुमार, एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह, डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़, कमिश्नर रवि कुमार, एनजी जिला अधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, मंच सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था छावनी में तब्दील कर दी गई। गोरखपुर एयरपोर्ट से पिपरी व पिपरी से सोनबरसा तथा सोनबरसा से गोरखनाथ मंदिर व गोरखनाथ से एयरपोर्ट तक हर गली हर मोड़ पर जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे।

Related posts

जम्मू कश्मीर में पुलिस पर अचानक हमला , घटना को अंजाम देकर आतंकी हुए फरार

Aman Sharma

पीएम मोदी बोले: बातचीत के अभाव में गलत रास्ते पर चल निकले थे कश्मीर के युवा

Trinath Mishra

Air India Urine Case: पेशाब कांड मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत

Rahul