Breaking News featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहीं ये बड़ी बात, भारतीय टीम को खेलने हैं वनडे सहित ये मैच

bd65a9ec 6130 4f71 8d6d 6a80fc31feaa सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहीं ये बड़ी बात, भारतीय टीम को खेलने हैं वनडे सहित ये मैच

नई दिल्ली। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई  दौरे को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 27 नवंबर से भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई  दौरा शुरू होने वाला है। इस दौरे भारतीय टीम को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। सौरभ गांगुली ने भी एक खिलाड़ी के रूप में तीन बार ऑस्ट्रेलियाई  दौरा किया था। गांगुली उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे। इसी के साथ सौरभ गांगुली ने कहा कि रोहित और इशांत बाॅडर-गावस्कर ट्राॅफी के लिए फीट हो जाते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई  दौरे का मौका मिल सकता है। टेस्ट टीम में दोनों की अहम भूमिका हो सकती है।

रोहित-इशांत को मिल सकता है मौका-

बता दें कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में उसके सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं. गांगुली का मानना है कि सीरीज में दोनों टीमों के लिए फिफ्टी-फिफ्टी का चांस है. बोर्ड पर स्कोर टांगना महत्वपूर्ण होगा. पूर्व कप्तान ने कहा कि जो भी अच्छा बल्लेबाजी करेगा वह सीरीज जीतेगा. गांगुली ने कहा कि भारत के पास भी ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी पेस बैटरी है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीस सैनी है. यह एक अच्छा पैस अटैक है गांगुली ने कहा बॉयो बबल और क्वारंटाइन नियमों के बावजूद उन्हें बाद में भेजा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ानें हैं.  इशांत पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद आईपीएल से बाहर हो गए. रोहित अपने बाएं पैर की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन आईपीएल प्लेऑफ में उनके खेलने को लेकर मुंबई फ्रेंचाइजी को उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि क्या स्टार बल्लेबाज को आईपीएल से बाहर करने की सलाह दी जानी चाहिए, ताकि उनकी चोट न बढ़े? गांगुली ने कहा, हमने उन्हें खेलते नहीं देखा

खिलाड़ियों को सफेद गेंद की आदत-

गांगुली ने पिछले साल कोलकाता में भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत की थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद से आशंका थी. गांगुली कहते हैं, ‘खिलाड़ियों को सफेद गेंद की आदत है और आखिरकार वे गुलाबी गेंद से भी ठीक हो जाएंगे. दिन के दूसरे सत्र में एक कठिन चरण होगा, लेकिन उन्हें इसकी आदत हो जाएगी. सफेद गेंद को भी शाम के समय देखना आसान नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को इसकी आदत हो गई है, हम यहां भी ऐसा ही देखेंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में रोशनी के तहत खेला जाएगा और गांगुली का मानना है कि पिंक-बॉल टेस्ट खेल का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट में आगे का रास्ता है. ऑस्ट्रेलिया दर्शकों के आने की अनुमति देगा. यह बहुत अच्छा होगा

अप्रैल-मई में भारत में होगा आईपीएल का आयोजन-

सौरभ गांगुली ने कहा कि भारत में घरेलू क्रिकेट अगले साल शुरू होगा. उन्होंने उम्मीद जताई किअप्रैल-मई में अगला आईपीएल संस्करण भारत में खेला जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन उस समय तक आ जाएगा और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा. गांगुली ने कहा कि इसके अलावा यूएई भारतीय बोर्ड के लिए एक विकल्प बना हुआ है. चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीमें अब अपने टीम में बदलाव चाह रही है. इस बात की प्रतीक्षा की जा रही है कि आईपीएल से पहले पूर्ण नीलामी होगी या मिनी. इस विषय पर गांगुली ने कहा कि हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है. इस सीज़न को समाप्त होने दें. उसके बाद इस पर विचार करेंगे.

Related posts

उत्तराखंड: कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई AAP पार्टी, कैंप लगवा कर करवाएगी लोगों की टेस्टिंग

Saurabh

आज भाजपा जारी करेगी यूपी के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

kumari ashu

भाजपा से चुनाव लड़ेंगी स्वाती सिंह, सरोज‌नी नगर से मिला टिकट

kumari ashu