Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

LPG सिलेंडर लेना होगा अब बेहद आसान, 24 घंटे होगी बुकिंग, आज से ये होगा बुकिंग नंबर

4ed04920 1dea 4f05 b456 79cb628263f5 LPG सिलेंडर लेना होगा अब बेहद आसान, 24 घंटे होगी बुकिंग, आज से ये होगा बुकिंग नंबर

नई दिल्ली। देश में पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय ने उपभोगताओं के एक आसान स्किम शुरू की है। जिसके तहत ग्राहक को अब कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले सभी ग्राहकों को अलग-अलग बुकिंग नंबर दिए गए थे। लेकिन अब नियम बदल दिया गया है। जिसके चलते सभी का एक ही बुकिंग नंबर होगा। जिसके बाद मंत्रालय ने इंडेन के ग्राहकों के लिए एक नया नंबर 7718955555जारी किया है। जिससे ग्राहकों को गैस सिलेंडर लेने में आसानी होगी।

सिलेंडर बुकिंग की सुविधा 24X7-

बता दें कि इंडेन के उपभोक्ता आज से टोल फ्री नंबर के माध्यम से बुकिंग करा सकेंगे। मंत्रालय ने इंडेन के ग्राहकों के लिए नया नंबर 7718955555 जारी किया है। इसके तहत अब घर बैठे गैस की बुकिंग हो जाएगी। सिलेंडर बुकिंग की सुविधा 24X7 होगी। मंत्रालय ने जानकारी दी कि यदि अब कोई उपभोक्ता अपने क्षेत्र में दूसरे टेलीकॉम सर्किल में भी चला जाता है तो वह इसी नंबर के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकता है। इसके लिए उपभोक्ता को एसएमएस या आईवीआरएस के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करानी होगी। जानाकरी के लिए बता दें कि अब इंडेन के उपभोक्ता सिर्फ अपने वेरिफ़िएड मोबाइल नंबर से ही गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। अब तक सभी गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए अलग-अलग नंबर दिए गए थे, लेकिन अब इन नंबरों को बंद करके पूरे देश के लिए एक ही नंबर लागू किया गया है। अब इंडेन के ग्राहक इसी टोल फ्री नंबर से अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं।

ओटीपी सिस्‍टम भी हुआ लागू-

घर में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की चोरी रोकने के लिए नया एलपीजी सिलेंडर डिलिवरी सिस्‍टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर लेकर जब डिलिवरी ब्वॉय आपके घर पहुंचेगा तो आपको उन्‍हें वन टाइम पासवर्ड (OTP) बताना होगा। इस कोड को डिलिवरी ब्‍वॉय को दिखाए बिना आपको सिलेंडर की डिलिवरी नहीं की जाएगी।

Related posts

फिल्म रेस-3 को बकवास कहने वालों को, बॉबी देओल का करारा जबाव

mohini kushwaha

New Congress President in UP: अजय राय होंगे यूपी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, 24 अगस्त को लखनऊ में ग्रहण करेंगे पदभार

Rahul

1.2 ट्रिलियन डॉलर के बिल को जो बाइडन ने दी मंजूरी

Rani Naqvi