Breaking News featured राजस्थान राज्य

फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ओ एल एक्स पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह

अलवर: रामगढ़ थाने में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बना और ओ एल एक्स पर वाहनों की बिक्री के फोटो लगा ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के आशिक और आरिफ 2 सदस्यों को रामगढ़ थाना पुलिस ने कल शाम को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 3 मोबाइल बरामद किए गए जिसमें लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं।

डीएसपी ने बताया कि एसपी महोदय के निर्देशानुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर निगरानी की जा रही थी कि कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक एनफील्ड मोटरसाइकिल ओ एल एक्स पर बेचने का मैसेज आया है और इसमें एक फौजी की फेसबुक आईडी दिखाई दे रही है जो कि फर्जी लग रही है इस पर डीएसपी राजेंद्र कुमार द्वारा निगरानी करने को कहा गया और ठग गिरोह को पकड़ने का प्लान बनाया गया।

करोड़ो की ठगी करने वाला अफ्रीकन गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, इन शहरों को बनाया था अपना टारगेट

कांस्टेबल मदनलाल द्वारा ग्रुप सदस्य के संपर्क किया गया तो सौदा 44000 रूपए में तय किया गया. जिसमें ठग आशिक द्वारा गूगल पर अकाउंट में 1500 रुपए एडवांस जाने की बात कही गई. इस पर मदनलाल ने गूगल पर अकाउंट मैं पैसे डालने से असमर्थता जता और किसी खाते में डालने के लिए कहा तो हमने फोन पर अकाउंट के माध्यम से डालने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया जिसने मदनलाल द्वारा 1500 रुपए फोन पर अकाउंट के माध्यम से डलवा अलवर आईटी सेल की सहायता से ठगों की लोकेशन जांच कर ठग्गों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की और पिपरोली गांव निवासी अरसद और इरफान को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया जिंहें आज रिमांड केलिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रिपोर्टर- योगेश चंद्र

Related posts

केंद्र की दिशाहीन नीति से ग्लोबल टेंडर निकालने को मजबूर हुए राज्य: प्रियंका गांधी

sushil kumar

बजट आवंटन 3 करोड़ 9 लाख रुपये का रहा लेकिन रक्षा पेंशन इसमें शामिल नहीं

bharatkhabar

प्रतापगढ़ पुलिस को खुली चुनौती, बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में की लूटपाट

Shailendra Singh