Breaking News देश राज्य

आईबीपीसी क्लर्क की निकलीं 2557 भर्तियां, जानें किन-किन बैंकों में होगा चयन

3cc85006 3b61 4a76 b4b4 c4464eccfbd0 आईबीपीसी क्लर्क की निकलीं 2557 भर्तियां, जानें किन-किन बैंकों में होगा चयन

नई दिल्ली। IBPC ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 के माध्यम से भरे जाने वाले 2557 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को फिर से ओपन करने का फैसला लिया है। जो कैंडिडेट्स इसके पहले आवेदन नहीं कर पाए थे उन्हें एक बार फिर मौका मिल रहा है। वे इंस्टीयूट आॅफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन की आॅफिशियल बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से 6 नवंबर 2020 तक चलेगी।

बता दें कि इंस्टीयूट आॅफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। 6 नवंबर 2020 तक स्नातक उत्र्तीण करने वाले उम्मीदवारों को भी आईबीपीसी ने मौका दिया है। आईबीपीसी क्लर्क 2020 के पदों पर वे ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने स्नातक की परीक्षा पास कर ली हैया फिर 6 नवंबर तक कर लेंगें। इसमें वहीं कैंडिडेट्स आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 20 से 28 साल के बीच है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वालों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। इसमें आवेदन फीस एस/एसटी/पीडब्लूबीडी/ईएक्सएसएम के लिए 175 रुपये है। जबकि अन्य सभी वर्गो के लिए 850 रुपये फीस है।

IBPC क्लर्क के लिए आवेदन किए गए कैंडिडेट्स की भर्ती बैंक आॅफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं जिनमें उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। वहीं सीआरपी क्लर्क-एक्स भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी है।

Related posts

डीयू चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: डीयू में एबीवीपी की जीत राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है

mahesh yadav

शमी-हसीन के मामले को सुलझाएगी तुर्क बिरादरी की पंचायत

lucknow bureua

इन नियमों के साथ आज से अनलॉक हो रही दिल्ली, बंद रहेंगी मेट्रो सेवा

Rahul