featured देश राज्य

डीयू चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: डीयू में एबीवीपी की जीत राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है

amit shah 4 डीयू चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: डीयू में एबीवीपी की जीत राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों में बुधवार को हुए मतदान के नतीजे बृहस्पतिवार रात घोषित करते ही एबीवीपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। डूसू चुनावों में एक बार फिर एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया है। एबीवीपी ने डूसू चुनाव में तीन पदों पर जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डूसू चुनाव में एबीवीपी की इस जीत को राष्ट्रवादी विचारधारा में युवाओं के विश्वास की जीत बताया और इसे विभाजनकारी और अवसरवादी राजनीति के खिलाफ मिला जनादेश बताया है।

amit shah 4 डीयू चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: डीयू में एबीवीपी की जीत राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा एबीवीपी के झोली में अध्यक्ष समेत तीन पद आये। चुनाव परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद ही शाह ने ट्वीट किया, ‘‘डूसू चुनाव में मिली इस बड़ी जीत पर एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह न केवल राष्ट्रवादी विचारधारा में युवाओं के विश्वास की जीत है बल्कि इसका जनादेश विभाजनकारी और अवसरवादी राजनीति के खिलाफ है।’’ कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के खाते में सिर्फ एक सीट आयी है। एबीवीपी के अंकिव बसोया ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।

किसको मिले कितने वोट

अध्यक्ष पद के लिए ABVP के अंकिव बसोया को मिले 20,467 वोट, जबकि NSUI के सनी छिल्लर को 18,723 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP के शक्ति सिंह को मिले 23,046 वोट, जबकि NSUI की लीना को 15,373 को वोट मिले। सचिव के पद पर NSUI के आकाश चौधरी को मिले 20,198 वोट, जबकि ABVP के सुधीर डेढ़ा को मिले 14,109 वोट। संयुक्त सचिव के लिए ABVP की ज्योति चौधरी को मिले 19,553 वोट, जबकि NSUI के सौरभ यादव को 14,381 वोट मिले।

Related posts

बुलंदशहर गैंगरेप: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए

bharatkhabar

रामनगरी में बनेंगे कई देशों के अतिथि गृह, जानिए क्या है पूरी योजना

Aditya Mishra

पनामागेट: नवाज के खिलाफ मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Srishti vishwakarma