Breaking News देश मनोरंजन

भारी विरोध के कारण विजय सेतुपथी नहीं कर पाए फिल्म 800, जानें किस पर है आधारित ये

4e9e657d f939 4f2c 8869 5e875eed2200 भारी विरोध के कारण विजय सेतुपथी नहीं कर पाए फिल्म 800, जानें किस पर है आधारित ये

तमिलनाडु। देश में कोरोना महामारी के बाद फिल्मों की रिलीज होने की शुरूआत हो गई है। इसी बीच निर्देशक, अभिनेता आदि को यूजर्स के द्वारा निंदा का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स किसी भी बात को आए दिन अभिनेताओं को घेरे में लेते दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां साउथ के दमदार अभिनेता विजय सेतुपथी को एक बायोपिक छोड़नी पड़ी। इसका कारण कोई ओर नहीं बल्कि तमिल लोग हैं। उन्होंने अभिनेता से बायोपिक छोड़ने की मांग की थी।

बता दें कि इन दिनों टाॅलीवुड भी बाॅलीवुड की तरह हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। पहले ड्रग्स केस को लेकर सुर्खिया में बना हुआ था। जिसके बाद अब अभिनेता विजय सेतुपथी की वजह से। क्योंकि इन दिनों अभिनेता श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 पर काम कर रहे थे। ये इस फिल्म के लिए बिल्कुल सही थे, इसलिए ही इन्हें फिल्म में मुख्य किरदार दिया गया था। जिसमें अभिनेता को क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभाना था। जब यह बात बाहर पता चली तो लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद सभी ने अभिनेता से ये बायोपिक छोड़ने की बात कहीं। तमिलनाडु में भारतीराजा, अमीर, थमाराई और चरन जैसे फिल्म पर्सनैलिटीज और यहां तक की राज्य के मंत्री कदुंबर सी राजू ने बयान जारी करते हुए इस प्रोजेक्ट को छोड़ने की अपील की।

इस बायोपिक का विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मुरलीधरन ने श्रीलंका सरकार का लिट्टे से गृहयुद्ध के दौराप समर्थन किया था। विरोध को देखते हुए क्रिकेटर ने यह बताने का प्रयास किया है कि उन्होंने कभी भी ईलम तमिलों का अपमान नहीं किया है। लेकिन कई रिपोर्ट में वे गोटबाया राजपक्षे में समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। मुरलीधरन ने ट्वीट कर अभिनेता विजय सेतुपथी का समर्थन किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मेेरे आसपास की गलत धारणाओं की वजह से अभिनेता पर बायोपिक छोड़ने का दबाव डाला जा रहा है। आगे लिखा कि वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से तमिलनाडु कलाकार कोई भी परेशानी हो। विजय सेतुपथी ने बायोपिक छोड़ने का फैसला तमिलनाडु के नागरिकों, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और नेताओं के भारी विवाद के बाद लिया है।

Related posts

प्रियंका गांधी ने किसानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर करारा हमला

Rani Naqvi

भावनगर और सोमनाथ हाइवे पर हुआ भयानक हादसा, 7 मरे 24 घायल

piyush shukla

जो बाइडेन के शपथ समारोह के लिए ट्रंप ने की आपातकाल की घोषणा, 24 जनवरी तक रहेगी लागू

Aman Sharma