featured देश

मोदी जी के मंत्री बोले: भगवाकरण तो होगा, देश का भी और शिक्षा का भी (वीडियो)

RS Katheria मोदी जी के मंत्री बोले: भगवाकरण तो होगा, देश का भी और शिक्षा का भी (वीडियो)

लखनऊ। मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया। लखनऊ विश्‍वविद्याल में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवाकरण तो होगा, देश का भी और शिक्षा का भी। उस वक्त विश्‍वविद्यालय में उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का इतिहास पढ़ाना कहां से गलत है, अगर हम महाराणा प्रताप का इतिहास नहीं पढेंगे तो क्या अकबर का इतिहास पढेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि देश के गौरव को बढाने के लिए जो अच्छा होगा वो किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर हमारी संस्कृति और हमारा इतिहास पढ़ाने से हमारे ऊपर शिक्षा के भागवाकरण का आरोप लगाया जाता है तो कोई बात नहीं, हम हर वह काम करेंगे जो देश के हित में होगा, चाहे वह शिक्षा का भगवाकरण हो या संघीकरण।

कठेरिया के भगवाकरण वाले बयान पर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस ने कठेरिया के बयान का विरोध करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश पर अपनी विचारधार थोपना चाहती है।

Related posts

अज़ीज़ क़ुरैशी ने दिया बड़ा बयान, कहा- मोदी योगी सरकार को गड्ढे में दफन कर देना चाहिए

Rani Naqvi

सूबे में अराजक तत्वों की मौजूदगी सरकार को करती रही प्रभावित, देखें बंगाल के प्रमुख आंकड़ें

bharatkhabar

UP News: मेरठ में बिजली कर्मचारी के प्रदर्शन के कारण अंधेरे में डूबे शहर व कस्बे, 160 बिजलीघरों पर लगे ताला

Rahul