Breaking News featured दुनिया देश राज्य

भारत की इस दवा से किया जा रहा डोनाल्ड ट्रंप का उपचार 

Donald trump
  • भारत खबर || नई दिल्ली

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump की पत्नी मेलानिया में पुराना की पुष्टि पाई गई थी। जिसके दौरान उनका इलाज सैन्य अस्पताल में भी किया जा रहा था।  डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump के उपचार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।  बताते चलें कि भारत में बड़े पैमाने पर तैयार की जाने वाली दवा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्यार किया जा रहा है। बताते चले कि इस दवा का नाम डेक्सामेथासोन है। यह दवा भारत में भारी मात्रा में बनाई जाती है। वह भारत इस दवा का निर्यातक करने वाला सबसे बड़ा देश है। भारत का कहना है कि यह दवा मूल्यों में सस्ती है और इस दवा के द्वारा कोरोना से संक्रमित लोगों का उपचार किया जाना संभव है।

Dexamethason

गौरतलब हो कि विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका प्रतिवर्ष लगभग 36 से 38 करोड़  रुपए की यह दवा भारत से खरीदता है।  कोरोना जैसी बीमारी के लिए और इस स्तरीय बीमारी के लिए चिकित्सक सबसे पहले इस दवा के द्वारा संक्रमित ओं का उपचार करते हैं। सूचना के मुताबिक पता चला है कि डोनाल्ड  ट्रंप Donald Trump का उपचार  वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर  में इसी दवा से किया जा रहा है।

Dexamethason

रिपोर्ट के मुताबिक यह दवा इतनी असरकारी है कि इससे ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों का 20 से 25% मौत का खतरा टल जाता है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। यह दवा पिलाने से उनकी मौत का खतरा लगभग कम हुआ है। इसी के  साथ-साथ इस दवा का और भी अन्य बीमारियों में लाभदायक असर देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि अभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उपचार जारी है।पहले से उनकी हालत में काफी सुधार दिख रहा है।

Related posts

बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में हमला, 10 घायल

shipra saxena

डोकलाम विवाद के बाद चीन की नई चाल, सीमा पर बड़ा रहा सैनिकोंं की संख्या

Breaking News

बरसाना की राधा रानी सुशोभित करेंगी नया सिंहासन

Neetu Rajbhar