Breaking News featured देश

चुनाव से पहले विपक्ष ने अब फेसबुक कंपनी को घेरना शुरू कर दिया 

hekar facebook चुनाव से पहले विपक्ष ने अब फेसबुक कंपनी को घेरना शुरू कर दिया 
  • भारत खबर || नई दिल्ली

चुनावी घमासान से पहले एक बार फिर से फेसबुक पर सवाल उठना और फेसबुक के अधिकारियों को घेरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन को तलब किया है।

फेसबुक पर बार-बार हेट स्पीच के कंटेंट्स को नजरअंदाज करने का आरोप लग रहा है तो ऐसे में अधिकारियों को तलब कर उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन को 15 सितंबर को पेश होने के लिए सम्मन भेजा है।

समिति ने साक्ष्यों के आधार पर मन बनाया है क्या दिल्ली दंगों की जांच में फेसबुक को सह आरोपी बनाया जाए। समिति के मुताबिक, जिस तरह के साक्ष्य सामने आए हैं, उसको देखते हुए दिल्ली दंगों की जांच में फेसबुक को सह आरोपी बनाया जाना चाहिए। हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने भी फेसबुक पर लगे आरोपों के बीच कंपनी के अधिकारियों को तलब किया था. इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर हैैं।

चेयरमैन राघव चड्ढा ने फेसबुक अधिकारियों को घेरा

पिछले महीने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव कमेटी ने फेसबुक के अधिकारियों को घेरना शुरू किया था। फेसबुक पर घृणा फैलाने वाले कंटेंट को जानबूझकर नजरअंदाज करने से संबंधित आई शिकायतों को लेकर बैठक की थी। बैठक में समिति के सामने तीन गवाहों ने उपस्थित होकर बयान दर्ज कराया। इस दौरान, कमेटी के चेयरमैन राघव चड्ढा ने बताया कि यह बात सामने आई कि फेसबुक के कुछ आला अधिकारी भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं और घृणा फैलाने वाले कंटेंट जानबूझकर अपने प्लेटफार्म से नहीं हटा रहे हैं।

 

Related posts

दिल्ली में बारिश के बाद गर्मी से राहत, इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rani Naqvi

नासा ने चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को लेकर किया बड़ा खुलासा, चंद्रमा की सतह पर मिला विक्रम

Rani Naqvi

Vice President Election 2022: मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, शरद पवार ने किया ऐलान

Rahul