Breaking News #Meerut featured देश भारत खबर विशेष

मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा एंटी कोरोना लॉकेट, जानें सच

anti corona locket
  • भारत खबर || संवाददाता

मेरठ। दो महीनों से जिले की मेडिसिन शॉप पर बिकने वाला एंटी कोरोना लॉकेट इन दिनों शहर के लोगों की पसंद बना हुआ है। मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस लॉकेट से कोरोना के खात्मे या बचाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

बताते चलें कि पिछले कुछ समय से जिले में दवाओं के थोक बाजार खैर नगर में एंटी कोरोना लॉकेट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस लॉकेट की होलसेल कीमत जहां तीन सौ रुपए है। वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक और फुटकर सामान के विक्रेता ग्राहकों से इस लॉकेट की कीमत कई गुना अधिक वसूल कर रहे हैं। जिले में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कई लोगों का दावा है की इस लॉकेट में क्लोरीन डाइऑक्साइड की लेयर है। जो हवा में रहकर लॉकेट को पहनने वाले व्यक्ति के एक मीटर की दूरी तक के कोरोना वायरस को नष्ट कर देती है।

इस लॉकेट की लोकप्रियता का आलम यह है कि जिले के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कई भाजपा नेताओं के गलों में यह लॉकेट लटका हुआ देखा जा सकता है।

चाइनीज एंटी कोरोना लॉकेट का कोई प्रमाण नहीं

उधर, केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारी रजनीश कौशल के मुताबिक इस लॉकेट की विश्वसनीयता के विषय में एक्सपर्ट ही सही जानकारी दे सकते हैं। वहीं, जब इस विषय में सर्जिकल आइटम की दुकान करने वाले एक थोक विक्रेता से सवाल किया गया तो उन्होंने भी इसे एक्सपर्ट से जुड़ा मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि जिले के सीएमओ डॉ राजकुमार ने इस प्रकार के किसी भी लॉकेट से कोरोना के खात्मे की बात को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि सिर्फ कोरोना को रोकने के लिए निर्धारित मानक ही लोगों को इस बीमारी से बचा सकते हैं।

Related posts

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे तक जारी रहेगी बारिश , हिमाचल में भी होगी बर्फबारी

Rahul

अगले 4 दिनों में उत्तर भारत में होगी प्रचंड गर्मी !, मौसम विभाग ने इन 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Rahul

उत्तर कोरिया ने दिए शहरों को खाली कराने के आदेश, कभी-भी गिरा सकता है बम

Breaking News