featured Breaking News देश धर्म

पितृपक्ष में सर्वपितृ अमावस्या पर करें तर्पण तो मिलेगा अनन्त लाभ

sarvpira amawashya पितृपक्ष में सर्वपितृ अमावस्या पर करें तर्पण तो मिलेगा अनन्त लाभ

एक सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष में सर्वपितृ अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से सबसे ज्यादा लाभ मिलता है

  • धार्मिक डेस्क || भारत खबर

1 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले पितृपक्ष में इस बार बहुत कुछ खास होने वाला है और इस दौरान काफी सारे मान्यताएं ऐसी हैं जिन्हें हमें जान लेना बहुत जरूरी है। पितृपक्ष के अंतिम दिन यानी 17 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या पड़ने वाली है।

अमावस्या की तिथि का अधिक महत्व इसलिये है क्योंकि जन्मकुंडली में पितृदोष-मातृ दोष से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध के लिए फलदाई मानी जाती है। पंचांग के अनुसार आश्विन मास की अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या कहा जाता है। शास्त्रों में यह सर्व पितृ श्राद्ध  के नाम से भी जाने जाते हैं। हम में से बहुत से लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं पता होगा तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे-

कथाओं के अनुसार क्या है मान्यता-

श्रेष्ठ पित्र अग्रिश्वात और बहिस्रपद की मानसी कन्या अक्षोडा घोर तपस्या कर रही थी इस दौरान वे इसमें इतनी तल्लीन हो गयी कि देवताओं के 1000 वर्ष बीत गए। तब सभी श्रेष्ठ पितृगण अश्विन अमावस्या के दिन अक्षोडा को वरदान देने के लिए उनके सामने आए। उन पितृ गणों के अमावसु नाम की एक अत्यंत सुंदर पितृ की मनोहारी छवि और तेज ने अक्षोडा को कामातुर कर दिया। वह उनसे प्रणय निवेदन करने लगी मगर अमावसु की काम प्रार्थना के प्रति अनिच्छा प्रकट की।

इससे अक्षोडा को अति लज्जित महसूस किया और अक्षोडा धरती पर आ गई। अमावसु के धैर्य की सभी मित्रों ने सराहना की। उनके वरदान के बाद से अमावस्या की तिथि अमावसु के नाम से जानी जाने लगी। ऐसे में इस दिन का बहुत अधिक महत्व है। जो व्यक्ति किसी भी दिन श्राद्ध न कर पाए तो सर्व पितृ श्राद्ध तर्पण करके सभी 14 दिनों का पुण्य प्राप्त कर सकता है। यही वजह है कि हर महीने की अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है यह तिथि सर्वपितृ श्राद्ध के रूप में जानी और मनाई जाती है।

Related posts

भाजपा सरकार निजाम सरकार से भी खराब: संजय राउत

bharatkhabar

राखी बिड़ला बनीं दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर

bharatkhabar

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को एयरस्ट्राइक में मारकर अपने ही देश में घिरे ट्रंप, हो रही है पर काटने की तैयारी

Rani Naqvi