जम्मू - कश्मीर देश

वैष्णों देवी -हेलीकाप्टर की आनलाइन बुकिंग 12 सितंबर से 

banganga 1 वैष्णों देवी -हेलीकाप्टर की आनलाइन बुकिंग 12 सितंबर से 

बाहरी प्रदेशों से 250 श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णों देवी के दर्शन

vaishno devi helicopter वैष्णों देवी -हेलीकाप्टर की आनलाइन बुकिंग 12 सितंबर से 
भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को राहत देते हुए बाहरी प्रदेशों से आने लोगों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 250 करने का फैसला किया है। इसके  अलावा श्राइन बोर्ड ने हेलीकाप्टर की बुकिंग भी 12 सितंबर तक करने के आदेश दिए हैं। पहले हेलीकाप्टर सेवा बंद थी।  श्राइन बोर्ड ने यह फैसला जम्मू कश्मीर से श्रद्धालओं की संख्या कम पहुचने पर लिया है। हालांकि दो हजार रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कटरा मंे ही अपनी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दिखानी होगी। अगर किसी के पास रिपोर्ट पुरानी है तो उसे कटरा में पहले टेस्ट कराना पड़ेगा।

हैलीपैड पर कोरोना जांच होगी

जम्मू। हेलीकाप्टर की सुविधा पाने वाले लोगों के लिए कटरा हैलीपैड पर ही कोरोना टेस्ट की सुविधा रखी गई है। हेलीकाप्टर कटरा से सांझी छत तक उड़ेगा और वापसी पर भी कोरोना जांच होगी। श्राइन बोर्ड ने पहले से बुकिंग कांउटर पर भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए आन लाइन बुकिंग की जा रही है। सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का सबसे पहले कोरोना टेस्ट होगा और उन्हें क्वारंटीन में रखा जाएगा। उसके बाद ही उन्हें दर्शनों के लिए जाने दिया जाएगा। जम्मू से श्रद्धालुओं को पहले दर्शन करने के लिए भेजा जाएगा। एसओपी अनुसार दस साल की उम्र से कम बच्च, गर्भवती महिलाएं और 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गो को दर्शन करने की मनाही है। बाहर से कोई भी वस्तु, प्रसाद आदि लाने की भी मनाही गाईडलाइन में दी गई है। प्रत्येक श्रद्धालु के बीच छह फीट का फासला होना चाहिए।

Related posts

बड़ी खबर : लद्दाख में सुरक्षाबलों ने चीनी सैनिक को पकड़ा

Pritu Raj

नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी करेंगे प्रचार, मचेगा घमासान देखें और क्या होगा खास

bharatkhabar

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री पटवा का लंबी बीमारी के बाद निधन

shipra saxena