featured Breaking News देश

ऐतिहासिक दिन: पहली बार भारतीय वायु सेना में 3 महिला फाइटर पायलट

Air Force Women ऐतिहासिक दिन: पहली बार भारतीय वायु सेना में 3 महिला फाइटर पायलट

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के इतिहास में 18 जून 2016 का दिन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। भारतीय वायुसेना को पहली बार तीन ऐसी महिला अफ़सर मिलने वाली हैं जो बाद में जाकर फाइटर पायलट बनेंगी। फ्लाइंग कैडेट भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी को हैदराबाद के पास वायुसेना एकेडमी में कमीशन मिलने जा रहा है।

Air Force, Women

भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार भी भागीदार बना है, क्योंकि मोहना सिंह, अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ इन्हीं राज्यों से ताल्लुक रखती हैं।

120 महिला कैडेटों में से इनका चयन किया गया था। हैदराबाद से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर डुंडिगल एयरफोर्स अकादमी में पहली बार तीन प्रशिक्षु महिला पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए समारोहपूर्वक वायुसेना में शामिल किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तीनों को फ़ाइटर पायलट की ट्रेनिंग का एलान किया गया था। इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट ये तीनों युवा महिलाएं अपनी शुरुआती ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं। अब इनकी एक साल की एडवांस ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर में होगी। अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह ने मार्च में ही लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी। इसके बाद उन्हें युद्धक विमान उड़ाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया। यह पहला मौका होगा जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की कॉकपिट में कोई महिला बैठेगी।

Related posts

12 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

गुजरात चुनावः लालू ने किया ट्वीट, कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल…

Vijay Shrer

Firing On Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले पर सत्यपाल मलिक का बयान आया सामने, कह दी ये बात

Rahul