September 27, 2023 4:18 am
featured Breaking News देश राज्य

गुजरात चुनावः लालू ने किया ट्वीट, कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल…

lalu 3 गुजरात चुनावः लालू ने किया ट्वीट, कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल...

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है। चुनावी बयानबाजी, पोस्टर वार और ट्विटर कमेंटस के बीट गुजरात चुनाव इस बार और दिलचस्प हो गया है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुजरात चुनाव को लेकर लगातार ट्वीट कर रहें हैं।

 

lalu 3 गुजरात चुनावः लालू ने किया ट्वीट, कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल...

ट्वीट पर लालू बीजेपी को हराने की अपील कर रहें हैं। लालू ने ट्वीट किया कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल। रहना कूलना करना भूल, चटाना धूल। ऐसे मजेदार ट्वीट से लालू चुनाव को और दिलटस्प बना रहे हैं। पूरे गुजरात चुनाव के दौरान लालू लगातार ट्विटर पर एक्टिव दिखे हैं।इससे पहले लालू ने ट्विट कर कहा कि मैं ट्विटर का बेटा हूँ आप मुझे रिट्वीट नहीं करेंगे तो मैं कहाँ जाऊँगा?

गौरतलब है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप इन दिनों आय से अधिक संपत्ति केस में फंसे हुए हैं।इन सबके बीच में भी लालू बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमला कर रहें हैं।

Related posts

पुलिस ने दो नाबालिगों सहित पांच वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

bharatkhabar

माननीय विधान पार्षद सह जद(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार का ट्वीट, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

तो ऐसा था राजा वीरभद्र सिंह का राजनीतिक जीवन, जिंदगी में सिर्फ एक बार हारे चुनाव

Rahul