featured दुनिया

कोरोना के बीच इस देश में हुई 300 से ज्यादा हाथियों की एक साथ रहस्यमय मौत..

elephant 3 1 कोरोना के बीच इस देश में हुई 300 से ज्यादा हाथियों की एक साथ रहस्यमय मौत..

जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के चलते लाखों की मौत हो गई है तो वहीं दूसरी दुनिया 300 से ज्यादा हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है और वो भी एक साथ। खबर के फैलते ही लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं।
अफ्रीकी देश बोत्सवाना में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय मौत हो गई है। मामला ओकावांगो डेल्टा का है जो देश के उत्तरी हिस्से में है। अफ्रीका में सबसे ज्यादा हाथी यहीं पाए जाते हैं। हाल ही में हाथियों की सैटेलाइट से ली गई कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो चौंकाने वाली हैं। 2 महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी मौत की वजह पता नहीं चल पाई है।

elephant 1 कोरोना के बीच इस देश में हुई 300 से ज्यादा हाथियों की एक साथ रहस्यमय मौत..

हाथियों की रहस्यमय मौत का पहला मामला मई में सामने आया था। इसके बाद लगातार मौत हुईं और जून के अंत तक आंकड़ा 350 को पार कर गया है। इससे पहले जिम्बाब्वे में शिकारियों द्वारा जानवरों को सायनाइड देने का मामला सामने आया था। 2018 में बोत्सवाना में 90 हाथियों के शव मिले थे। इनमें ज्यादातर ऐसे थे, जिनकी हत्या दांतों के लिए की गई थी।
वैज्ञानिकों ने सरकार से हाथियों की जांच करने का आग्रह किया है ताकि ये साफ हो सकते कि इनसे इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं है और न ही इंसानों से कोई संक्रमण इनमें पहुंचा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथियों को एक सर्कल में घुमते हुए भी देखा गया था। इन्हें देखकर लग रहा था या तो बैक्टीरिया-वायरस के कारण इनकी मानसिक स्थिति बिगड़ी है या फिर जहर शरीर में पहुंचा है। डॉ. नियाल मैक्केन के मुताबिक, शवों को देखकर लगता है कि कुछ ने एक झटके में दम तोड़ा है, क्योंकि हाथियों का मुंह जमीन की तरफ है। कुछ की मौत धीरे-धीरे हुई है, जब वे चल-फिर रहे थे। ऐसा किस तरह के जहर से हुआ है, कहना मुश्किल है।

बोत्सवाना के वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. सिरिल ताओलो ने कहा कि हमें हाथियों की मौत की खबर है। हम 350 हाथियों में से 280 के मौत की पुष्टि करते हैं। बाकी की पुष्टि के लिए काम चल रहा है।दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में हाथियों की आबादी 80 हजार से 1.30 लाख के बीच है. हालांकि शिकार के कारण हाथियों की संख्या में कमी भी आई है। लेकिन अगर कोई बीमारी हाथियों की इस तरह से जान ले रही है तो ये बेहद खतरनाक स्थिति है।

https://www.bharatkhabar.com/rajnath-singh-will-take-stock-of-ladakh-border-friday/

जंगल में हाथियों की मौत के बाद की तस्वीरें काफी विचलित कर देने वाली हैं। जिस पर दुनियाभर के लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Related posts

सावन का महीना शुरू, भोले को व्रत रख कर करें खुश पाएं वरदान

mohini kushwaha

ममता को झटका, तृणमूल सांसद चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार

Rahul srivastava

ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, अब TMC के इस विधायक के बेटे की बीजेपी में शामिल होने की खबरे तेज

Aman Sharma