featured भारत खबर विशेष

कोरोना से बचाएगा नासा का नेकलेस..

nasa 1 कोरोना से बचाएगा नासा का नेकलेस..

कोरोना वायरस को धरती पर मौत बरसाते हुए 6 महीनें से ज्यादा हो चुके हैं। लाख कोशिशों के बाद भी वैज्ञानिक और डॉक्टर्स कोरोना की दवाई नहीं बना पाए हैं। ऐसे में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा काफी डरा रहा है। लेकिन इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष कंपनी नासा ने कोरोना का तोड़ निकाल लिया है। और इसे जानकर अगर आपको होश न उड़ जाएं तो कहना…

नासा ने खास तरह का नेकलेस तैयार किया है जो हाथों को चेहरे के पास आने पर वाइब्रेट होता है। नासा ने इसका नाम पल्स दिया है। नेकलेस के 12 इंच के दायरे में कोई मूवमेंट करने वाली चीज आने पर यह वाइब्रेट होता है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथों से मुंह, आंख और नाक को न छूने सलाह दी जा रही है ताकि वायरस शरीर में न पहुंच सके। नासा की जेट प्रोपल्शन लैब ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह नेकलेस तैयार किया है।

corona 1 3 कोरोना से बचाएगा नासा का नेकलेस..
नेकलेस तैयार करने वाली नासा की जेट प्रोपल्शन लैब के मुताबिक, जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं मिल जाती तब तक ‘पल्स’ को रोजमर्रा जीवन में शामिल किया जा सकता है क्योंकि हमें धीरे-धीरे अपने वर्कप्लस पर लौटना है।
यह काफी कम कीमत में तैयार किया गया है, जिसे लोग आसानी अफोर्ड कर सकेंगे और पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। पल्स संक्रमण से बचाकर आपको स्वस्थ रखेगा।

कोरोना से कैसे बचाता है डिवाइस?
नेकलेस में सिक्के के आकार की डिवाइस लगी है जो गर्दन के करीब रहती है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर लगे हैं तो 12 इंच के दायर में मूवमेंट पर नजर रखते हैं। डिवाइस में 3 वोल्ट की बैट्री लगी है। सेंसर जैसे ही मूवमेंट का पता चलता है, इसमें लगी मोटर बाइब्रेशन पैदा करती है।
इसके साथ ही नासा की तरफ से कहा गया है कि, ये कोरोना को खत्म नहीं कर सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/rajnath-singh-will-take-stock-of-ladakh-border-friday/

ये डिवाइस सिर्फ आपको संकेत देता है। ताकि आप दूरी बना कर रह सकें। इसलिए कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी तरह की सावधानियां बरतें।ये डिवाइस बहुत जल्दी बाजार में आ जाएगा। और आपको कोरोना से दूर रखेगा।

Related posts

अफवाहें न फैलाएं, राजनीतिक दलों को धैर्य रखने की आवश्यकता: सत्यपाल मलिक

bharatkhabar

भाजपा विधायक और सांसद पर जमकर पड़े चप्पल-जूते, वीडियो हुआ वायरल

Neetu Rajbhar

लखनऊ में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी एकेडमी, खेल मंत्री ने दी जानकारी

mahesh yadav