featured बिहार

शादी के अगले दिन दूल्हा की मौत, शादी में शामिल होने वाले लोग पाए जा रहे कोरोना संक्रमित

bihar 2 शादी के अगले दिन दूल्हा की मौत, शादी में शामिल होने वाले लोग पाए जा रहे कोरोना संक्रमित

पटना: बिहार में एक शादी समारोह के मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा दिया है। शादी में शामिल होने वाले लोग तेजी से संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब तक इस शादी समारोह में शामिल हुए 369 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें से 89 संक्रमित पाये गये हैं जबकि 31 लोग पहले ही पॉज़िटिव पाए गए थे। पटना के पालीगंज में हुए इस शादी समारोह में दूल्हे की मौत शादी के अगले दिन ही हो गई थी। जिसके बाद अब मामला ये सामुदायिक संक्रमण रूप लेता नजर आ रहा है।

बता दें कि ज़िला प्रशासन के अनुसार शादी 15 जून को हुई थी और अगले ही दिन दूल्हे की मौत हो गई थी। शादी में शामिल हुए कुछ लोगों में कोरोना के लक्षणों की शिकायत थी जिसके बाद बारातियों का ग्रुप सैंपल लिया गया, जहां 9 लोग संक्रमित पाए गए। इसके बाद कुछ और लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चार चरणों में अब तक 369 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

https://bharatkhabar.com/hole-in-the-ozone-layer-can-cause-destruction-on-earth/

साथ ही परिवार के मुताबिक दूल्हा शादी से पहले गाड़ी के जरिए दिल्ली से बिहार आया था। बिहार पहुंचने के बाद वह कुछ दिनों तक आइसोलेशन में भी रहा था। परिवार का कहना है कि शादी से पहले कोरोना के कुछ लक्षण नजर आने लगे थे। शादी के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार में शामिल हुए इलाके के स्थानीय दुकानदार, सब्जी विक्रेता और हलवाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है।

Related posts

UP में जनसंख्‍या नियंत्रण कानून! भाजपा प्रवक्‍ता ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

10 दिनों बाद फिर खुला रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, प्रद्युम्न के पिता ने स्कूल खुलने पर जताया विरोध

piyush shukla

1857 का संग्राम: आजादी की रखी नींव, जाने खास बातें

mohini kushwaha