यूपी

नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग से मचा हडकंप

fire नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग से मचा हडकंप

इटावा। नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया अचानक ही उसमें आग लगने की खबर फैल गई। खबर के अनुसार हॉट एक्सल होने से आग की लपटें उठने से दिल्ली हावडा रेलमार्ग के भदान रेलवे स्टेशन पर शताब्दी को रोक लिया गया।रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के पहियों में आग निकलने से हडकंप मचा गया।

fire

जिसके बाद शाम 6 बजकर 14 मिनट पर शताब्दी एक्सप्रेस को भदान रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया, इंजन से दूसरे डिब्बे मे आग लगने के कारण रेल यात्रियों में खासी दहशत पैदा हो गई। शताब्दी मे सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि शताब्दी में आग बुझाने के जो सयंत्र लगे हुए है उनके करीब डेढ दर्जन सिलेंडरों से आग बुझाने का काम किया गया जब आग पूरी तरह से काबू हो गई तब उसके बाद रेल गाडी को 6 बजकर 50 मिनट पर इटावा के लिए रवाना किया गया।

फिलहाल 8 बजकर 26 मिनट पर शताब्दी एक्सप्रेस इटावा रेलवे स्टेशन आने के बाद कानपुर के लिए रवाना कर दी गई है दो मिनट के निधार्रित स्टॉपेज के बाद शताब्दी को कानपुर के लिए रवाना किया।

Related posts

कोरोना को लेकर सीएम की बैठक खत्म, यूपी में नहीं लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, बढ़ाई जाएगी पाबंदियां

Saurabh

रेल की पटरी पर मिला पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव , कल शाम से था लापता

sushil kumar

कोहरे के कारण रोडवेज और स्कूल बस में टक्कर

kumari ashu