देश यूपी

राजीव गांधी प्रौधोगिकी संस्थान का अमेठी में हुआ लोकार्पण

123 राजीव गांधी प्रौधोगिकी संस्थान का अमेठी में हुआ लोकार्पण

अमेठी। अमेठी के जायस बहादुरपुर में आज केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी, प्रकाश जावडेकर और धर्मेंद प्रधान ने राजीव गांधी प्रौधोगिकी संस्थान का लोकार्पण किया। वहीं इसी मुददे पर इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक नई सियासी जंग शुरू हो गई है। 250 करोड़ रूपए की लागत से तैयार इस परियोजना का कार्य सात सालों में पूरा किया जा सका। राहुल उस क्षेत्र के सांसद हैं। इसलिए पेट्रोलियम मंत्री ने उन्‍हें शिलान्यास करने के लिए निमंत्रण भेजा था। इसके जवाब में राहुल ने लेट इनविटेशन मिलने का बहाना कर आने से मना कर दिया।

 

123

 

इस आयोजन में स्‍मृति ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से प्रदेश में शासन कर रहे लोगों ने अपने ही घर में अंधेरा कर रखा।
उनहोंने जानबूझकर अमेठी को पिछड़ा कर रखा है, अमेठी में राहुल खाट सभा करेंगे तो खटिया खड़ी हो जायेगी। प्रदेश के गांवों मे पीने के साफ पानी तक की व्यवस्था भी नहीं है। राहुल गांधी इतने व्यस्त हैं कि उनका ध्यान इन समस्याओं पर नहीं जाता।

 

Related posts

बीजेपी एमलसी ने दिया राज्यपाल पर विवादित बयान, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

Ankit Tripathi

अब शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जाना होगा दूर, घर पर मिलेगी ‘अमृत’ की सुविधा

Aditya Mishra

संसद में PM मोदी ने की कांग्रेस नेता पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, सभापति ने की कार्रवाई,

mahesh yadav