featured यूपी

अब शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जाना होगा दूर, घर पर मिलेगी ‘अमृत’ की सुविधा

अब शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जाना होगा दूर, घर पर मिलेगी 'अमृत' की सुविधा

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। अलीगढ़ में इससे जुड़ा डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है। जहां अमृत योजना के माध्यम से कई गांवों को बेहतर और शुद्ध पानी देने की कोशिश जारी है।

887 गांवों को मिलेगा फायदा

अमृत योजना का मुख्य उद्देश्य घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। यहां अमृत का मतलब अटल मिशन फॉर रेज्यूमेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन है, इस योजना का लाभ अलीगढ़ जिले के कुल 887 गांवों को मिलने वाला है। जिससे 35 लाख की आबादी बेहतर जल का सेवन कर पाएगी।

दुरुस्त की जा रही है पूरी व्यवस्था

अमृत योजना में शुद्ध जल मुहैया करवाने के लिए कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। जिनमें नई पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक और पुरानी पाइप की मरम्मत जैसे कई काम शामिल हैं। पिछले 3 साल से लगातार क्षेत्र में काम हो रहा है, अब यह मिशन अपने आखिरी चरण में है। जल्द ही जिले में इसका फायदा लोगों को मिलने लगेगा।

जानिए कैसे मिलेगी सुविधा

इस पूरी योजना में कई चरण हैं, जिन्हें पूरी प्लानिंग के साथ तैयार किया गया है। फ्लोराइड मुक्त पानी उपलब्ध करवाने के लिए क्लोडिंग वाटर टैंक भी बनाया गया है। ओवरहेड टैंक में पानी भेजने के लिए ट्यूबवेल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद प्यूरीफायर मशीन के माध्यम से उसे शुद्ध करके आगे स्टोरेज टैंक में रखा जाएगा, जिसके बाद वहां से सप्लाई होगी।

इस पूरी प्रक्रिया में पानी की बर्बादी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पूरा डेवलपमेंट होने के बाद 20,000 से अधिक नए कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या में काफी सुधार आएगा।

अब शुद्ध पेयजल के लिए नहीं जाना होगा दूर, घर पर मिलेगी 'अमृत' की सुविधा
जल संकट
बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में भी हर घर नल योजना

बुंदेलखंड में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या भारी मात्रा में देखने को मिलती है। इसी से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलकर कई सुधार करने का प्रयास किया है। जिसमें हर घर नल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई को उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है।

सूखे से उत्तर प्रदेश का एक बड़ा भाग प्रभावित रहता है, इससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मदद कई सुधारों के रूप में जमीन पर देखने को मिल रही है। आने वाले समय में ऐसी दिक्कतों से आम जनता को निजात मिलेगी।

Related posts

लखनऊ की कायनात का स्‍टार्टअप बना उनका पैशन, अब दूसरों को जोड़ने का लक्ष्‍य     

Shailendra Singh

पेंशन के पैसे न मिलने पर 100 साल की मां को चारपाई पर घसीट कर बैंक ले गई महिला

Rani Naqvi

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलाबारी, तीन आतंकी ढ़ेर

Rahul srivastava