featured देश

भारत की खूबसूरत एकता की तस्वीर आयी सामने, रमजान में मुसलमानों को सहरी-इफ्तारी दे रहा वैष्णो देवी मंदिर..

veshno devi 1 भारत की खूबसूरत एकता की तस्वीर आयी सामने, रमजान में मुसलमानों को सहरी-इफ्तारी दे रहा वैष्णो देवी मंदिर..

कोरोना काल के बीच भारत की खूबसूरत गंगा -जमुनी एकता की खूबसूरत तस्वीर सामने आयी है। जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

veshno devi 2 भारत की खूबसूरत एकता की तस्वीर आयी सामने, रमजान में मुसलमानों को सहरी-इफ्तारी दे रहा वैष्णो देवी मंदिर..
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर रमजान के दौरान जम्मू के कटरा में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मुस्लिमों को सहरी और इफ्तारी दे रहा है।

आपको बता दें, 500 मुस्लिम कटड़ा में क्वारंटाइन हैं और दुनिया भर के मुस्लिमों के लिए पवित्र माना जाने वाला रमजान का महीना बस खत्म होने वाला है।

ऐसे में मंदिर प्रशासन हर रोज इन मुस्लिमों को सहरी और इफ्तार करा रहा है।
एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें रसोइये बड़े बड़े बर्तनों में क्वारंटाइन सेंटर के लिए खाना बना रहे है और बड़े ही तहजीव से रोजेदारों को खाना खिला रहे हैं।

मार्च में भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए मंदिर के बोर्ड ने आशीर्वाद भवन को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया था। तब से यहां पर लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार का कहना है कि मंदिर रमजान के पवित्र महीने में लोगों को पारंपरिक सहरी और इफ्तारी दे रहा है।

खबरों की माने तो जो लोग आशीर्वाद भवन के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं वह प्रवासी कामगार ही हैं।

जहां एक ओर भारत के मुसलमान भी लॉकडाउन के बीच रमज़ान की समाप्ति का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो क्वारंटाइन सेंटर्स में फंसे हुए हैं।

https://www.bharatkhabar.com/karachi-plane-crashed-near-airport-last-distress-call-of-pakistani-pilot/
इस दौरान वैष्णों देवी का मंदिर प्रशासन क्वारंटाइन लोगों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

Related posts

बिहार में बरसी आसमानी आफत, 46 की मौत

bharatkhabar

PM in Varanasi: पीएम मोदी ने किया रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Shailendra Singh

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 30,615 नए केस, 514 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar