featured यूपी

लॉकडाउन के दर्द को झेल बेघर हुए हजारों लोग पहुंचे हरदोई, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पहनाई चप्पलें

हरदोई 2 लॉकडाउन के दर्द को झेल बेघर हुए हजारों लोग पहुंचे हरदोई, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पहनाई चप्पलें

निकल पड़े पांव अभागे , जाने कौन ठौर ठहरेंगे , जी हां ये अभागे पांव हैं उन हजारों लोगों के जो लॉक डाउन के बाद बेघर हो गए हैं।

हरदोई। निकल पड़े पांव अभागे , जाने कौन ठौर ठहरेंगे , जी हां ये अभागे पांव हैं उन हजारों लोगों के जो लॉक डाउन के बाद बेघर हो गए , दाने दाने को तरस गए , ज़िन्दगी को दांव पर लगा अपने परिवार के साथ पैदल ही चल दिये अपने गांव , अपने घर की तरफ । सरकार ने सुध तो ली पर देर से , डर कोरोना का भी कि कहीं इन घर वापसी कर रहे लोगों में कोरोना ने तो नही घर कर लिया।

बता दें कि खैर किसी तरह भूखे प्यासे गिरते पड़ते ये अपने जिले हरदोई तक तो पहुंच गये पर अपने घर पहुंचने में शायद इन्हें अभी वक़्त लगे । जिले की सीमा में घुसते ही इनकी थर्मल स्क्रीनिग हुई । इन मजदूरों का हाल जानने देर रात निकले बीजेपी जिलाध्यक्ष ने गिरते पड़ते जिले तक पहुंचे इन भूखे प्यासों के पैरों में चप्पलें पहनाई और खाना खिलाया ।

https://www.bharatkhabar.com/truck-collision-in-pickup-in-etawah-uttar-pradesh-major-accident-six-people-died/

वहीं ये लम्बी लम्बी कतारें हरदोई जिले की सीमा पर लगी हैं जहां हजारों की तादाद में पहुंच रहे लोग अपने घरों में जाने को बेकरार हैं , बसों में अपने बैठने की बारी का इंतजार कर रहे हैं । ये लोग लॉक डाउन के बाद उपजे हालतों का शिकार हो किसी तरह हरदोई पहुंचे हैं।

साथ ही जहां से ये मेडिकल जांच के बाद बसों से उन सामुदायिक केंद्रों में भेज दिए जाएंगे जो इनके गांवों के बाहर बने होंगे। इन मजदूरों का हाल लेने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने दूर से आ रहे इन लोगों में खाने के पैकेट बांटे और फटेहाल मजदूरों और उनके परिवारों के पैरों में चप्पले पहनाई

Related posts

सपा से टिकट मांग रहे दबंग नेता अजय सिपाही पीस पार्टी में शामिल

piyush shukla

तूतीकोरिन मामला: शहर में भड़की हिंसा पर वेदांता ग्रुप का बयान, ‘हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं’

rituraj

अल्मोड़ा: गुलदार का आतंक, कई पालतू जानवरों को बनाया निशाना

Neetu Rajbhar