featured देश

एंब्रायर विमान सौदे में आरोपी एनआरआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज

CBI एंब्रायर विमान सौदे में आरोपी एनआरआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। सीबीआई ने ब्रिटेन के हथियार डीलर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उसके ऊपर आरोप है कि 2008 के तीन विमान सौदों में ब्राजील की एक कंपनी एंब्रायर से कथित तौर पर 57 लाख डॉलर रिश्वत के रुप में लिया है। सूत्र बताते है कि ब्रिटेन के इस प्रवासी निवासी भारतीय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको यह भी ज्ञात हो कि इस व्यक्ति का नाम जां के दौरान कई अन्य रक्षा सौदों में भी सामने आया था।
cbi

यहां आपको बता दंे कि ब्राजील के एक अखबार ने आरोप भी लगया है कि कंपनी ने सौदे को हासिल करने के लिए दो देशों सऊदी और भारत में बिचौलियों की मदद ली थी, नियमांे के मुताबिक ऐसे के किसी भी सौदे में बिचौलियो को सख्त तौर पर दूरी बनाए रखने का आदेश है। इस सौदे में शामिल तीन विमानों का इस्तेमाल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हवाई रेडार प्रणाली के लिए करना था। एंब्रायर के साथ यह सौदा वर्ष 2008 में हुआ था।

सीबीआई के प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने आईएएनएस को बताया, “हमने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 2008 में भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेशी एयरबोर्न अर्ली वार्निग एंड कंट्रोल सिस्टम के निर्माण के लिए तीन ईआरजे-145 विमानों की खरीद को लेकर एम्बेयर के साथ समझौता किया था। यह सौदा 20.8 करोड़ डॉलर में हुआ था। इस सौदे के तहत पहला विमान 2011 में सुपुर्द किया गया और अन्य दो विमान 2013 में सौंपे गए।

 

Related posts

भिवंडी कोर्ट में आज पेश होंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

kumari ashu

उम्मीद: विक्रम लैंडर का चला पता, ISRO कर रहा सम्पर्क साधने की कोशिश

Trinath Mishra

3015 करोड़ का अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में हुआ पेश, चर्चा के दौरान हंगामें के आसार

Breaking News