featured देश

कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात दूसरे नम्बर पर, देश में कुल मरीज़ों की संख्या हुई  90,927

गुजरात कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात दूसरे नम्बर पर, देश में कुल मरीज़ों की संख्या हुई  90,927

भारत में कोरोना वायरस अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4987 नये मामले आए हैं और 120 मरीजों की जान गई है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4987 नये मामले आए हैं और 120 मरीजों की जान गई है। कोरोना मामलों में ये अभी तक का सबसे बड़ा इजाफा है। इसके चार दिन पहले को 13 मई को कोरोना के 4200 केस रिकॉर्ड किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 9:15 बजे के अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 90,927 केस आ चुके हैं। इनमें 53946 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देशभर में 2872 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि 34108 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/the-storm-of-amfan-in-india-these-3-states-may-suffer-heavy-losses/

35% रिकवरी रेट

बीते 24 घंटे में 3956 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। देश भर में अब तक कुल मामलों के 35 फीसदी लोग यानी 31,873 मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात-महाराष्ट्र में बुरा हाल

वहीं, गुजरात देश का दूसरा राज्य बन गया जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए. शनिवार शाम पांच बजे तक गुजरात में 348 नये मामले सामने आए। जिसके बाद गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11000 हो गई है। जबकि महाराष्ट्र में कोरोना से 67 मौते हुईं।

इससे पहले 13 मई को राज्य में 54 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई थी। शनिवार को ही महाराष्ट्र में 1606 नये मामले आए। यह दूसरा दिन था जब राज्य में 1000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गये। फिलहाल राज्य में 30,706 मामले हैं।

Related posts

पाकिस्तानी पत्रकार को बिग-बी ने दिया करारा जवाब

bharatkhabar

सामने आई सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी की तस्वीर, इनके साथ बंधी शादी के बंधन में

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की

Rahul srivastava