featured Breaking News देश

केंद्र सरकार मोबाइल वैन से सस्ती दरों पर बेचेगी दालें

Dal केंद्र सरकार मोबाइल वैन से सस्ती दरों पर बेचेगी दालें

नई दिल्ली। केंद्र सरकार महंगाई को काबू करने के लिए मोबाइल वैन के जरिए दिल्ली में सस्ती दरों पर दाल बेचेगी। केंद्र ने राज्य सरकारों से भी जमाखोरों पर नकेल कसने की अपील की है। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली में 100 टन दाल तीन मोबाइल वैन के जरिए बेची जाएगी। मोबाइल वैन पर अरहर और तूर की दालें 120 रूपये प्रति किलो की दर से मिलेगी।

Dal

पासवान ने कहा है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में इजाफे पर केंद्र सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरत के अनुसार दालों का आयात भी कर रही है। टमाटर की बढती कीमतों के लिए सरकार ने नेशनल काॅमन मार्केट नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया है।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने जमाखोरों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब तक एक लाख 34 हजार टन दालें जब्त की जा चुकी हैं। राज्य सरकारों को भी जमाखोरों पर नकेल कसने और केंद्र से सस्ती दरों पर दालों को खरीदने की अपील की है। केंद्र सरकार 66 रूपये प्रति किलो के हिसाब से राज्यों को दालें बेच रही है। राज्य सरकारों को 120 रूपये प्रति किलो बेचने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि दालों की खुदरा कीमतें भी लगभग 170 रुपये प्रति किलो पर पहुंची हुई हैं। जनवरी, 2015 के बाद से दाल मुद्रास्फीति दोहरे अंकों में बनी हुई है और मई में भी वह 35.56 फीसदी रही।

Related posts

प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार पर हमला

Rani Naqvi

सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम, चुनाव के दौरान बिना किसी मतभेद के करें काम

Rahul srivastava

अगले साल विश्व आर्थिक मंच में शिरकत करेंगे पीएम, 20 साल बाद समिट में जाने वाले भारत के पहले पीएम

Breaking News