featured मध्यप्रदेश

जेल में बंद कैदी ने शिव मंदिर में चढ़ा दिया अपना लिंग, कहा-भगवान शिव ने सपने में आकर दिया था आदेश

ग्वालियर जेल में बंद कैदी ने शिव मंदिर में चढ़ा दिया अपना लिंग, कहा-भगवान शिव ने सपने में आकर दिया था आदेश

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बहुत ही अजीबो गरीब घटना सामने आई है। यहां एक कैदी ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर भगवान शिव को चढ़ा दिया। उसने कहा कि भगवान शिव ने उसे सपने में आकर दर्शन दिए और उससे कहा कि वो अपना प्राइवेट पार्ट काटकर उन्हें समर्पित करे। बताया जा रहा है कि कैदी की उम्र 25 साल है और उसका नाम विष्णु सिंह है और वो एक पुलिसवाले की हत्या करने के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था। 

बता दें कि जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने विष्णु को जेल में खून से सना हुआ जमीन पर गिरा देखा तो उनके होश उड़ गए। कैदी को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया था और उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। की रिपोर्ट के मुताबिक विष्णु साल 2018 में अक्टूबर के महीने में जेल में आया था। विष्णु को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा हुई है। विष्णु पर आरोप है कि उसने अपने गांव में एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी थी। 

वहीं जेल अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि इस कैदी ने चम्मच को रगड़ कर धारदार हथियार की तरह बना लिया था। इस हथियार के जरिए उनसे अपना प्राइवेट पार्ट काटा और जेल में बने मंदिर में चढ़ा आया। की रिपोर्ट के मुताबिक इस कैदी ने कहा कि उसे सपने में शिव ने दर्शन दिया था और उससे अपना प्राइवेट पार्ट चढ़ाने के लिए कहा था। कैदी ने बताया है कि उस इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब जेल में उसे कोई नहीं देख रहा था। उसने यह भी कहा कि उसे अपने किये पर पछतावा नहीं है।

https://www.bharatkhabar.com/tired-of-walking-laborers-fell-asleep-on-railway-track-freight-train-crushed-16-killed/

आपको बता दें कि पिछले ही महीने गुजरात से भी एक ऐसी ही खबर आई थी। यहां एक युवक ने अपनी ज़ुबान काटकर देवता को चढ़ा दी थी। खून से लथपथ हालत में इस युवक को मंदिर के पास से अस्पताल ले जाया गया था। बाद में यह पता चला था कि यह युवक लॉकडाउन में गुजरात में फंस गया था और उसे उम्मीद थी कि ज़ुबान की बलि चढ़ाने से सबकुछ ठीक हो जाएगा।

Related posts

EC ने की सिफारिश, एक उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे दो सीट पर चुनाव

Rani Naqvi

बारामुला में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

bharatkhabar

मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों का निरीक्षण करने छोटा इमामबाड़ा पहुंचे DM, यहां देखें तस्वीरें

Shailendra Singh