featured उत्तराखंड

सीएम रावत ने की मंत्रिमंडल की बैठक, पेट्रोल-डीजल और शराब के बढ़ाए दाम 

cm rawat सीएम रावत ने की मंत्रिमंडल की बैठक, पेट्रोल-डीजल और शराब के बढ़ाए दाम 

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल के दाम एक रुपये और डीजल के दाम दो रुपये बढ़ा दिए हैं। शराब के विभिन्न ब्रांड में बीस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक का हेल्थ केयर टैक्स लगाया है। कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन से राज्य को पहुंचे नुकसान की भरपाई के लिए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते हुए राजस्व नुकसान को देखते हुए शराब, पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाया है।

https://www.bharatkhabar.com/in-uttarakhand-no-corona-positive-case/

शराब की प्रति बोतल पर हेल्थ केयर टैक्स लगाया है। शराब की तीनों श्रेणियों में दाम बढ़ाए गए हैं। नए रेट से अर्जित होने वाला टैक्स प्रदेश की विभिन्न योजनाओं और कोविड-19 रोकथाम में खर्च होगा। अनुमान है कि हेल्थ केयर टैक्स से 250 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आएगा। बढ़े हुए दाम इस वित्तीय वर्ष में प्रभावी रहेंगे। प्रदेश सरकार ने ध्यान रखा है कि शराब के दाम उत्तर प्रदेश से कम रहें। पेट्रोल और डीजल पर वैट में मामूली वृद्धि की गई है। इस वृद्धि से प्रदेश को 120 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व एकत्रित होगा।

शराब के दाम में वृद्धि

भारत में बनने वाली विदेशी शराब- 20 से 200 रुपये प्रति बोतल

विदेशों से आयात होने वाली शराब – 475 रुपये प्रति बोतल

देसी शराब – बीस रुपये प्रति बोतल

पेट्रोल-डीजल के नए रेट

पेट्रोल का नया रेट – 74.55

डीजल का नया रेट – 64.17

uttrakhand 5 सीएम रावत ने की मंत्रिमंडल की बैठक, पेट्रोल-डीजल और शराब के बढ़ाए दाम 

Related posts

दिल्लीः निर्माणाधीन इमारत गिरने से 1 मजदूर की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

mahesh yadav

GST का मतलब है ‘ग्रैंड सेल्फप्रमोटिंग तमाशा’- कांग्रेस

Pradeep sharma

छठें चरण का मतदान: छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान खत्म, बंगाल व बिहार में हुआ हंगामा

bharatkhabar