featured देश

‘अकुला 2 न्यूक्लियर’ बढ़ाएगी भारतीय नौसेना की शक्ति

Akula 2 ‘अकुला 2 न्यूक्लियर’ बढ़ाएगी भारतीय नौसेना की शक्ति

नई दिल्ली। भारत और रुस के बीच भारतीय नौसेना को मजबूती देने के लिए एक बड़ा समझौता हुआ है। भारत और रुस के बीच अकुला 2 न्यूक्लियर को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता किया गया है। यह भारत के नौसेना को मजबूती देने मे सहायक होगा। हाल ही रूसी अखबार वेदोमोस्ती ने इस समझौते की बात कही थी, हालांकि इस विषय पर कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। गौरतलब है कि भारत पहले ही अकुला 2 न्यक्लियर सबमरीन को 2011 से प्रयोग मे ला रहा है।

akula-2
फाइल फोटो

रुसी अखबार के एक कॉलम में के अनुसार दोनो देश इस दिशा में लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि भारत ने रुस से अगले 10 साल के लिए करीब 95 करोड़ डॉलर पर लीज हासिल की है, यह पनडुब्बी हिंद महासाबर में भारत की निगरानी को लेकर बहुत लाभदायक साबित हो सकती है।  रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने गोवा में रूस के साथ 971 पनडुब्बी को लीज पर लेने के लिए रूसी नौसेना के साथ समझौता किया है।

Related posts

अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने की कई जगह छापेमारी

Rahul

UN  महासचिव ने स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई

mahesh yadav

रोमांचक मुकाबले में हुई भारत की हार, 31 रनों से  हारी भारतीय टीम

Ankit Tripathi