featured यूपी

अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने की कई जगह छापेमारी

IMG 20220822 WA0254 अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने की कई जगह छापेमारी

शिवनंदन सिंह संवाददाता

UP NEWS : मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी गिरफ्तारी के लिए लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस अब्बास अंसारी लगातार तलाश कर रही है। इसके लिए 8 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अब्बास की तलाश में एक महीने से आठ राज्यों में दबिश दे रही हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीमों की मॉनिटरिंग एडीसीपी उत्तर अनिल यादव सौंपी गई है। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के विधायक भाई मन्नू अंसारी के फ्लैट पर भी सोमवार को छापेमारी की।

IMG 20220822 WA0254 अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस ने की कई जगह छापेमारी

पुलिस टीम ने एडीसीपी नार्थ अनिल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम दारुलशफा स्थित बी 107 आवास पर पहुंची और दबिश दी। इसके अलावा बहुखंडी विधायक निवास और गोमतीनगर विस्तार में भी पुलिस का सर्च आप्रेशन जारी हैं।

Farmers Protest in Delhi: जंतर–मंतर पर भारी संख्या में पहुंचे किसान, बैरिकेडिंग गिराकर आगे बढ़ने की कोशिश

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे व विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए एमपी एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने वारंट जारी किया था। अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि महानगर पुलिस को पूर्व में सूचना दिए बिना ही लखनऊ से जारी डबल बैरल बंदूक के लाइसेंस को नई दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा लिया था।

Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार, 1998 में हिन्दू शरणार्थी बनकर राजधानी आया

वही मामले में एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव के मुताबिक, विधायक अब्बास अंसारी लगातार लोकेशन बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों में उसकी लोकेशन दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, उत्तराखंड, पंजाब व छत्तीसगढ़ में मिली हैं। इसी आधार पर 8 टीमों का गठन किया गया है जो इन राज्यों में दबिश दे रहीं हैं। संबंधित राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि अब्बास को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

UP TET Exam 2021: 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को आयोजित होंगे यूपीटीईटी की परीक्षा

Neetu Rajbhar

ट्विटर ने मानी गलती, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट दोबारा वेरिफाइड

pratiyush chaubey

कांग्रेस लाई ‘टमाटर के अच्छे दिन’, यूपी विधानसभा के सामने 10 रुपए किलो बिके टमाटर

Pradeep sharma