featured मध्यप्रदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव

कमलनाथ 2 पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पत्रकार की कोरोना वायरस (COVID-19) जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है। बता दें कि पत्रकार की बेटी संक्रमित थी। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या दो हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन होने को कहा गया है। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 116 हो गई है। यहां अभी तक दो मरीजों की मौत हुई है। 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 25 मार्च 2020 सुबह 9.15 बजे तक भारत में मरीजों की संख्या 562 हो गई है। इनमें से 519 लोग भारतीय हैं। 43 लोग विदेश के हैं। मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया। रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं।

Related posts

5 बड़ी बातें बनी पाक पर बड़ी जीत

piyush shukla

काबुल में महिलाओं का पहली बार रात में प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

Rahul

उत्तर-प्रदेश में ही राजनीति करना चाहता हूं, प्रधानमंत्री बनने की कोई ख्वाहिश नहीं: अखिलेश यादव

Rani Naqvi