featured दुनिया देश

5 बड़ी बातें बनी पाक पर बड़ी जीत

ICJ 5 बड़ी बातें बनी पाक पर बड़ी जीत

नई दिल्ली। आखिरकार लम्बे जद्दोजहद के बाद पाक जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर ICJ ने रोक लगा दी है। इससे पहले जाधव को पाक की सैन्य कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। जिसका भारत ने विरोध किया था। लेकिन काउंसलर एक्सेस ना देने की वजह से भारत की ओर से कुलभूषण जाधव के लिए वहां पैरवी नहीं की जा सकी। आखिरकार भारत ने ICJ में वियना संधि के अन्तर्गत अपील की जिसके बाद दोनों देशों ने अपने-अपने तर्क कोर्ट के समक्ष रखे।

ICJ 5 बड़ी बातें बनी पाक पर बड़ी जीत

क्या तर्क और बहस के थे मुद्दे
कोर्ट ने दोनों देशों के तर्क और दलीलें सुनी और इसके बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। जिसे भारतीय समय के अनुसार ठीक 3.30 पर सुनाया। भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा को रद्द करने की मांग की थी। साथ ही पाक पर वियना संधि के उल्लंघन का भी आरोप लगाया था। उधर पाक की तरफ से ये दलील दी गई थी कि ये मामला ICJ के अधिकार क्षेत्र का नहीं है साथ ही भारत इसे राजनीति का रंगमंच बना रहा है।

ICJ ने क्या दिया फैसला
फिलहाल दोनों पक्षों की अपील तर्क बहस सुनने के बाद ICJ ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि जब तक इस मामले की पूरी सुनवाई नहीं हो जाती है तब तक फांसी की सजा पर रोक रहेगी। इसके साथ ही अन्तरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी हार हुई है।

जाधव के मामले में बड़ी बातें

  • ICJ के अधिकार क्षेत्र पर पाक के सवाल को बताया गलत, कहा इस मामले में फैसला देने का है हक
  • वियना समझौता देता है अपने नागरिक से मिलने का अधिकार, पाक को देना था काउंसलर एक्सेस
  • अंतिम फैसले तक होगी जाधव की फांसी पर रोक, पाक को दिया ICJ ने आदेश, साथ ही पाक को सुनिश्चित करना होगा नहीं होगी जाधव की फांसी
  • कोर्ट ने कहा कि दोनों देशों को मानना होगा ICJ का आदेश, वियना संधि के तहत यह आदेश बाध्यकारी है
  • कोर्ट ने माना की इस मामले में भारत की मांग है उचित, जाधव के पास था 40 दिन का अपील करने का वक्त, पाकिस्तान के कानून के तहत हुई अपील

आखिरकार अन्तरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की कलई एक बार फिर खुल कर सामने आ गई है। पाक की नापाक हरकत का खुलासा वैश्विक मंच पर होने के बाद अब पाकिस्तान का बैकफुट पर जाना तय हो गया है। जाधव की फांसी पर सुनवाई पूरी होने और फैसला आने तक की मिली राहत ने एक बार फिर उम्मीद की किरण जगा दी है।

Piyush Shukla 5 बड़ी बातें बनी पाक पर बड़ी जीतअजस्रपीयूष

Related posts

मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से कीमतें हो जाएंगी प्रभावी

Rahul

परमाणु समझौते से अलग हुआ अमेरिका, ईरानी सांसदों ने जलाया अमेरिका का झंड़ा

lucknow bureua

पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Srishti vishwakarma