राजस्थान

दीवाली पर राजे सरकार ने दिया दोगुना बोनस

bonus दीवाली पर राजे सरकार ने दिया दोगुना बोनस

जयपुर।वसुंधरा राजे सरकार ने पहल करते हुए राज्य के कर्मचारियों को पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल दो गुना तदर्थ बोनस दैने का फैसला लिया है।प्रदेश में सेवारत करीब छह लाख कर्मचारियों को यह बोनस लाभ मिलेगा।

bonus

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल 2015-16 में बोनस की गणना पिछले वर्ष 2014-15 के 3 हजार 500 के स्थान पर दोगुनी यानी 7 हजार रुपए तथा 31 दिन के माह के आधार दी जाएगी।

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उन राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, जो 4 हजार 800 रुपए ग्रेड-पे और उससे कम में वेतन ले रहे हैं। सरकार के इस फैसले से प्रत्येक कर्मचारी को 6 हजार 774 रुपए तदर्थ बोनस मिलेगा। जिससे राज्य सरकार पर 406 करोड का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

सरकार के इस फैसले पर कर्मचारी संघ ने खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है। साथ ही महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार से सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग भी की है।

Related posts

अशोक गहलोत के दो मंत्री आज धौलपुर पहुंचे, दोनों ने किया सरकार के 55 फीसदी वादों को पूरा करने का दावा

Aman Sharma

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ ISI संदिग्ध

Pradeep sharma

दूल्हे की फरमाइश न मानने पर, दुल्हन बिना लोटी बारात: जयपुर

Arun Prakash