featured देश

लुधियाना में मोदी ने चलाया चरखा, खादी खरीदने की अपील (वीडियो)

Modi 3 लुधियाना में मोदी ने चलाया चरखा, खादी खरीदने की अपील (वीडियो)

लुधियाना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों से त्योहार के इस मौसम में खादी खरीदने की अपील करते हुए कहा कि इससे गरीब परिवारों को मदद मिलेगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा कि भारत की ‘आजादी के संघर्ष के दौरान खादी का इस्तेमाल राष्ट्र के लिए किया गया और अब खादी है- फैशन के लिए।

modi

उन्होंने कहा, “हमारे आर्थिक विकास के लिए एमएसएमई क्षेत्र महत्वपूर्ण है। हमें वैश्विक बाजार को लक्षित करना चाहिए।मोदी ने कहा, “लुधियाना एक महत्वपूर्ण आर्थिक केंद्र है। एमएसएमई से संबंधित योजना को शुरू करने के लिए यह बेहतरीन जगह है। मैं अपने सामने एक मिनी इंडिया को देख रहा हूं।उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों व अधिकारियों को केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह के समर्थन के प्रति आश्वस्त किया।

 

पीएम ने चलाया चरखा- प्रधानमंत्री मोदी ने आज लुधियाना में लोगों के साथ चरखा चलाया। उन्होने कहा कि यह लोगों के प्रगति का सूचक है, खादी वस्तुओं पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि खादी देश में निर्मित होती है, इसे लोग अब फैशन के तौर पर खरीदें। समय के साथ साथ खादी के प्रचलन का मायना बदला है, अब युवाओं को आगे आना होगा और खादी को बढ़ावा देना होगा

Related posts

अल्मोड़ा में कोरोना को लेकर सियासी उठापटक जारी, मरीजों का बुरा हाल

Nitin Gupta

साहेबगंज के दौरे पर पीएम मोदी, गंगा पुल परियोजना का करेंगे अनावरण

shipra saxena

मलबे में दबे 10 माह के मासूम को निकाला जिंदा, बचावकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं

mahesh yadav