featured Sputnik News - Hindi-Russia मनोरंजन

अमन वर्मा की फिल्म ‘एनआरआई डायरी’ का 12 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ चयन

अमन वर्मी अमन वर्मा की फिल्म ‘एनआरआई डायरी’ का 12 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ चयन

यू.एस ब्योरो। अमन वर्मा की “एनआरआई डायरी” को 12 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चुना गया था। फिल्म को कॉटन सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, काला समृद्धि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, होहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, संस्कार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शून्या ऑनलाइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पेनजेंस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, के आसिफ चंबल फिल्म फेस्टिवल, लैकसिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक एंट्री मिली। अयोध्या फिल्म महोत्सव, एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और विश्व फिल्म मेला लास वेगास को हाल ही में एनआरआई डायरी के निर्माताओं ने अमन वर्मा, कोस्टा, मटियालदा, देवा और मोहन दास अभिनीत पोस्टर का पहला लुक जारी किया है।

को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली, इसे समीक्षकों द्वारा भी सराहा गया है। एनआरआई डायरी विदेशी लड़की के बलात्कार और हत्या के मामले पर आधारित कहानी है।

राज वर्मा द्वारा संगीतबद्ध किया गया। राज वर्मा एंड कंपनी और Dkp फिल्मों के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म, स्टोरी शशि कुमार और मनीष केपी यादव द्वारा निर्देशित और राजा राम यादव द्वारा निर्मित और दिनेश प्रजापति द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म मई में स्क्रीन पर आएगी।

Related posts

शैक्षिक योग्यता की गलत जानकारी देने पर निर्वाचन होगा रद्द : सुप्रीम कोर्ट

Anuradha Singh

अचानक से आसमान पर कैसे पैदा हुआ नया गैलेक्सी?, वैज्ञानिक भी हुए हैरान..

Rozy Ali

साउथ अफ्रीकी देश सेनेगल में गैंगस्टर रवि पुजारी को नाटकीय अंदाज में किया गया गिरफ्तार

Rani Naqvi