featured दुनिया देश

भारतीय दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थोड़ी देर पहुंचेंगे अहमदाबाद

डोनाल्ड ट्रंप भारतीय दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थोड़ी देर पहुंचेंगे अहमदाबाद

अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला दौरा है ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. सुबह 11.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. दोनों नेता आज अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

08.47 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, ‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है. ये दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा. आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी.

08.15 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए देशभर में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस दौरे के लिए उत्साह है, यहां पर पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए हवन किया. यज्ञ करने वालीं वेद पाठी छात्राओं का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से भारत की तकनीक अधिक उन्नतशील होगी.

08.15 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए देशभर में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस दौरे के लिए उत्साह है, यहां पर पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए हवन किया. यज्ञ करने वालीं वेद पाठी छात्राओं का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से भारत की तकनीक अधिक उन्नतशील होगी.

08.10 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं. सोमवार सुबह अमेरिकी सुरक्षा सर्विस की टीम अहमदाबाद पहुंची. यहां उनके साथ स्नाइफर डॉग भी आए जिन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया.

अपने 36 घंटे के दौरे के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और एक बड़ी टीम के साथ भारत पहुंच रहे हैं. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत में तीन शहरों का दौरा करेंगे. उनका दौरा अहमदाबाद से शुरू होगा और फिर शाम को वो आगरा पहुंचेंगे, जहां पर वो ताजमहल का दीदार करेंगे.

सुबह 11.40 बजे: डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंचेगा.

दोपहर 12.00 बजे: एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप का रोड शो शुरू होगा.

दोपहर 12.20 बजे: दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, जहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.

दोपहर 01.10 बजे: दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होगा.

शाम 03.30 बजे: डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे.

शाम 4.45 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान आगरा पहुंचेगा.

शाम 5.15 बजे: अमेरिकी राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी ताज महल देखने पहुंचेंगे।

गुजराती व्यजंनों का स्वाद चखेंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति की मेहमाननवाजी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. डोनाल्ड जब अहमदाबाद पहुंचेंगे, तो उन्हें गुजराती व्यंजन चखाए जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप के नाश्ते के लिए फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज़, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा और दालचीनी एप्पल पाई जैसी डिशों को तैयार किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने की जिम्मेदारी मशहूर शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले काफी दिनों से भारत दौरे के लिए उत्साहित हैं. लगातार वो बयान भी दे रहे थे, उन्होंने पहले दावा किया था कि कार्यक्रम में 50 लाख पहुंचेंगे और बाद में दावा किया कि यहां 1 करोड़ लोग आएंगे. भारत के लिए रवाना होने से पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.पिछले साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे, तब ह्यूस्टन में ऐसा ही कार्यक्रम हाउडी मोदी हुआ था. अब इसी तर्ज पर नमस्ते ट्रंप हो रहा है, मोटेरा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे. इसके अलावा यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं.

Related posts

बाहरी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए तैयार : पाकिस्तानी वायुसेना

shipra saxena

Aaj Ka Rashifal: 31 अगस्त को इन राशि वालों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

यूपी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में जमकर हिंसा, BJP ने कर दिया ये दावा

Shailendra Singh