featured #Meerut यूपी

लखनऊ श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय बजट सुझाव एवं मंथन कार्यक्रम में पंडित सुनिल भराला

यूपी सुनिल भराला लखनऊ श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय बजट सुझाव एवं मंथन कार्यक्रम में पंडित सुनिल भराला

मेरठ। लखनऊ श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय बजट सुझाव एवं मंथन कार्यक्रम मे पहुंचे सुनिल भराला ने कर श्रम कल्याण परिषद के बजट के विषय में बोलते हुए कहा कि ₹250000000 का बजट श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए आवंटन किया जाना आवश्यक है। 

साथ ही जनपदों में श्रम, कल्याण परिषद की कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा जो नाम बदले गए हैं उनके नाम नए नाम चस्पा उद्योगों के गेटों पर किए जाए ताकि लाभार्थियों की संख्या उत्तर प्रदेश में बढ़ सके और  पात्र श्रमिकों परिवारों को लाभ मिल सके साथ में विभाग द्वारा स्टाफ की कमी डीएलसी एलसी लेबर ऑफिसर को श्रमिकों के हितार्थ उद्योगों में जाकर अध्ययन करने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए सुनिल भराला ने कहा कि मैं खुश हूं कि मुझे ऐसे विषयों पर अपनी बात रखने का रखने का अवसर प्राप्त हुआ।

Related posts

राजस्थानः 14 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन

mahesh yadav

तुर्की जाना आमिर खान को पड़ा भारी, जानिए क्यों पड़ रहीं गालियां ?

Rozy Ali

क्या कांग्रेस के लिए ‘संजीवनी’ साबित होगी अहमद पटेल की जीत ?

Pradeep sharma