featured देश

जीत के बाद अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलेंगे, नए सांसदों के साथ अपने आवास पर करेंगे बैठक

arvind kejriwal जीत के बाद अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलेंगे, नए सांसदों के साथ अपने आवास पर करेंगे बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिला। ऐसे में अब पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार सुबह उपराज्यपाल अनि बैजल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे जनता द्वारा चुने गए नए सांसदों के साथ अपने आवास पर बैठक भी करेंगे। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल को इसकी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद एक अधिसूचना जारी होगी।

बता दें कि एक अन्य आप नेता ने बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह के लिए दो तारीखों- 14 फरवरी और 16 फरवरी- पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए रामलीला मैदान पर विचार किया जा रहा है और भव्य कार्यक्रम की योजना है। हालांकि, आप नेता ने स्पष्ट किया कि शपथग्रहण समारोह स्थल के लिए अंतिम फैसला अभी किया जाना बाकी है। 

गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकांपा नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और द्रमुक के एम के स्टालिन समेत अन्य नेताओं ने केजरीवाल को बधाई दी। आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की और उसकी वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले । कांग्रेस का खाता नहीं खुला और उसकी वोट हिस्सेदारी 4.26 प्रतिशत रही।

दिल्ली चुनाव 2020 में जीत हासिल कर दिल्ली की सत्ता में हैट्रिक लगाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली वालों को आई लव यू बोलकर संबोधित किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी को धन्यवाद दिया और खुद को दिल्ली का बेटा बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिल्ली की जीत नहीं, बल्कि पूरे भारत की जीत है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई है और उनके कृपा से ही अगले पांच साल सरकार चलाएंगे।

Related posts

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दी कई सौगातें

Pradeep sharma

Unlock 5.0 Guideline जारी कर केंद्र सरकार ने लिया अहम फैंसला, मिलेगी विशेष राहत

Trinath Mishra

Nepal PM Varanasi Visit: वाराणसी पहुंचे नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

Rahul