featured बिहार राज्य

बिहार सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए उठाया यह कदम, आप भी जाने

बिहार 1 बिहार सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए उठाया यह कदम, आप भी जाने

पटना: बिहार में अब 15 साल से अधिक पुराने सरकारी डीजल वाहन सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगे। बिहार सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए यह कदम उठाया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 15 साल पुराने सरकारी डीजल वाहनों के परिचालन को पूरे राज्य में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बता दें कि पुराना सचिवालय स्थित सभागार में बजट पूर्व परिचर्चा की तीसरी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण प्रक्षेत्र से जुड़े लोगों से विमर्श के बाद वित्त मंत्री सुशील ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पटना एवं इसके आसपास के नगर निकाय क्षेत्रों दानापुर, खगौल एवं फुलवारी शरीफ में 15 साल से ज्यादा पुराने व्यावसायिक वाहनों के परिचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में डीजल चालित तिपहिया वाहनों के परिचालन को भी मार्च, 2021 के बाद प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Related posts

सेड़वा पंचायत समिति में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

Trinath Mishra

Lumpy Virus: देश में लम्पी वायरस से अबतक 58 हजार से ज्यादा गायों की मौत, दिल्ली में भी मामले दर्ज

Rahul

स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान में लहराया तिरंगा..

Mamta Gautam