Uncategorized

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर रुख अख्तियार

सीएम भूपेश बघेल 1 छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर रुख अख्तियार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने दोनों के रवैये की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर से की है। भूपेश बघेल ने हिटलर के कहे एक वाक्य का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों उसी की भाषा बोले रहे हैं। उन्होंने कहा, ”हिटलर ने एक बार अपने भाषण में कहा था कि आप मुझे जितनी चाहे गालियां दें लेकिन जर्मनी को गाली मत दीजिए। मोटा भाई-छोटा भाई भी बिल्कुल यही बात कह रहे हैं, उसी तरह की भाषा बोल रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सीएए और एनआरसी को लेकर बघेल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मनमुटाव हो गया है, जिसके चलते पूरा देश पिस रहा है। राज्य में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता पर राजधानी में आयोजित जनमत का सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था, “बीते पांच साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थे और वर्तमान सरकार के जो सात माह हुए हैं, वह गृहमंत्री अमित शाह के हैं। पिछले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी आदि लाया तो वर्तमान के सात माह में गृहमंत्री ने सीएबी, सीएए, धारा 370 हटाया, राममंदिर का मामला लाया।

वहीं बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश में एनआरसी लागू नहीं होगा मगर गृहमंत्री क्रोनोलॉजी बताते हुए कहते हैं कि एनआरसी लागू होगा। लगता है कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया है। जिसमें देश की जनता पिस रही है। यह पता ही नहीं चल रहा है कि कौन सही और कौन गलत बोल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर पुलवामा हमले के लिए भी सरकार को घेरा था।

Related posts

भाजपा की परिवर्तन यात्रा: कुशीनगर में रैली को सम्बोधित करेंगे पीएम

Rahul srivastava

यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी रोकना पड़ेगा भारी, कटेगा दोगुना चालान

Aditya Mishra

अखिलेश ने फरवरी में यूपी चुनाव के दिए संकेत

shipra saxena