उत्तराखंड यूपी

प्रतिभा गौतम हत्याकांड में साक्ष्यों को खंगालने में जुटी पुलिस

pratibha प्रतिभा गौतम हत्याकांड में साक्ष्यों को खंगालने में जुटी पुलिस

मसूरी/कानपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम के हत्या के मामले में पुलिस अब साक्ष्यों को नये सिरे से खंगालने में जुटी है। इसी क्रम में देर शाम पुलिस मसूरी पहुंची । क्योंकि हत्यारोपी पति मनु अभिषेक राजन हत्याकांड के पहले अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आया था। इसके बाद दंपति में विवाद हुआ और लौटने के बाद ये घटना घटी थी।

pratibha

मसूरी से आने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम दूसरे दिन ही मनु ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। प्रतिभा का शव 9 अक्टूबर को फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इससे पहले 5 अक्टूबर को मनु अपने तीन साथियों के साथ मसूरी घूमने गया था। मनु लाइब्रेरी बाजार स्थित कृष्णा पैलेस होटल में कमरा नंबर 107 में रूका था।

जांच अधिकारियों ने होटल के प्रबंधक से लेकर स्टॉफ तक से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर आदि की जांच की है। देर रात तक पुलिस कांड से जुड़े साक्ष्यों को खंगालती और एकत्र करती रही है।

Related posts

सीएम योगी तय करेंगे TCS कंपनी का भविष्य, CEO के साथ करेंगे बैठक

Pradeep sharma

नैनीताल हाई कोर्ट का अहम फैसला, गंगा की सफाई के लिए 266 करोड़ की मांग

Anuradha Singh

हिमखंड टूटने के कारण गंगोत्री, बद्रीनाथ हाईवे हुआ बदं

kumari ashu