featured यूपी

सीएम योगी तय करेंगे TCS कंपनी का भविष्य, CEO के साथ करेंगे बैठक

ि्ंिनवंमव वमनुव म सीएम योगी तय करेंगे TCS कंपनी का भविष्य, CEO के साथ करेंगे बैठक

शुक्रवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ टीवीएस कंपनी के सीईओ समेत कई अधिकारियों के साथ बैठत करने वाले हैं। शुक्रवार का दिन टीसीएस कंपनी में काम करने वालों के लिए एक बड़ा दिन साबित हो सकता है। लखनऊ में टीसीएस कंपनी पर सीएम योगी बड़ा फैसला ले सकते हैं और कंपनी का आगे का भविष्य तय कर सकते हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित टीसीएस कंपनी पर फैसला लेते हुए यह तय होगा की कंपनी भविष्य में रहेगी या नहीं।

tcs, tcs company ceo, ceo meeting, yogi adityanath
cm yogi

योगी आदित्यनाथ के फैसले का काफी लोगों को इंतजार है। कंपनी में काम कर रहे लोगों को सीएम योगी से उम्मीद है कि वह उनके हित में ही अपना फैसला सुनाएंगे। टीसीएस में काम कर रहे लोगों को शिफ्ट करने की जानकारी पहली ही मिल चुकी है। मैनेजमेंट कंपनी को नोएडा तथा अन्य जगहों पर शिफ्ट करने की जानकारी काम कर रहे लोगों को दे चुका है। कंपनी में काम कर रहे लोगों को सीएम योगी से उम्मीद है कि वह उनके हित में फैसला रखेंगे और लखनऊ ऑफिस बंद करने के फैसले को पास नहीं होने देंगे।

सीएम योगी से शुक्रवार को होने वाली बैठक में टीसीएस कंपनी के सीओओ एनजी सुब्रमण्यम, वीपी हेट आलोक कुमार सहित कई लोग शामिल होंगे। सीएम योगी ने लखनऊ टीसीएस में काम कर रहे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा था कि यह ऑफिस बंद नहीं होगा। इस दौरान सीएम ने कंपनी में काम कर रहे लोगों से मुलाकात भी की थी। बता दें कि टीसीएस कंपनी प्रबंधन अपना ऑफिस लखनऊ से बंद करके वहां इंप्लाइज को नोएडा तथा अन्य जगहों में शिफ्त करने की योजना बना चुका है।

Related posts

यूपी में कोरोना का कहर, लखनऊ में 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 6598 नए केस

Shailendra Singh

पटना हाइकोर्ट का रिकॉर्ड, 26000 से अधिक मामलों का निपटारा

Mamta Gautam

गुरप्रीत घुग्गी पंजाब में आप के नए संयोजक

bharatkhabar