#Meerut Breaking News देश भारत खबर विशेष यूपी

कमिश्नर व जिलाधिकारी को झण्डा लगाकर किया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आगाज

DM Meerut anil dhingra ias कमिश्नर व जिलाधिकारी को झण्डा लगाकर किया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आगाज

मेरठ। विगत वर्षो की भांति आज 07 दिसंबर 2019 को सषस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ द्वारा आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ अनीता सी0 मेश्राम तथा जिलाधिकारी अनिल ढींगरा मेरठ को झंडा लगाकर एवं वर्ष 2019 की झंडा दिवस की पुस्तिका हस्तगत कर झंडा दिवस का शुभारम्भ किया गया।

आयुक्त ने कहा कि झण्डा दिवस के अवसर पर सषस्त्र सेना के सम्मान में दान स्वरूप एकत्र किया गया धन हमारी सषस्त्र सेनाओं में सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिको की पत्नियों तथा उनके आश्रितो की सहायता व कल्याण कार्यों हेतु उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय (रेवेन्यू डिविजन) के आदेषानुसार इस मद में जमा धनराषि आयकर से मुक्त है।

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि हमारी सेनाएं संसार की सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है तथा हमारी सेनाओं का अदम्य साहस विष्व में उदाहरणीय है, जिस कारण हम सभी देषवासी निष्चिंत होकर जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम देषवासियों का भी कर्तव्य हो जाता है कि सैनिको व उनके परिवारों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करें और उन्हें तनिक भी एहसास न होने दें कि हम उनके प्रति उदासीन है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय (रेवेन्यू डिविजन) के आदेषानुसार इस मद में जमा धनराषि आयकर से मुक्त है। व्यक्तिगत रूप से एक हजार रू0 अथवा अधिक धनराषि दान स्वरूप देकर प्राप्ति रसीद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय मेरठ से प्राप्त कर लाभ उठाये।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल आर0 के0 शर्मा ने बताया कि सषस्त्र सेना झण्डा दिवस एक ऐसा शुभ अवसर है जब हम अपने छोटे से योगदान से अपने प्रिय वीर सैनिको व उनके परिवारों के प्रति आभार प्रकट कर सम्मान प्रदर्षित कर सकते है। उन्होंने जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, संस्थाओं तथा समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान देकर योगदान प्रदान करे।

उन्होंने बताया कि एकत्रित धनराषि चैक अथवा बैंक ड्राफ्ट द्वारा कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, सैनिक भवन मेरठ में जमा कराई जायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत कपूर व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय के स्टाफ का विषेष योगदान दिया गया।

Related posts

उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ की नजरों में अच्छा बनने के लिए अधिकारियों ने भगवा रंग में रंगे स्कूल

Breaking News

उच्च न्यायालयों के नाम बदलने वाले विधेयक को मंजूरी

bharatkhabar

केजरीवाल ने दी हरियाणा सरकार को चुनौती, बोले- हिम्मत है तो ‘स्कूल-अस्पताल रैली’ करें

mahesh yadav