उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष राज्य

जेल में जैमर हो रहे निष्प्रभावी, वैकल्पिक तरीका से लिया जायेगा काम: त्रिवेंद्र सिंह रावत

trivender singh rawat जेल में जैमर हो रहे निष्प्रभावी, वैकल्पिक तरीका से लिया जायेगा काम: त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार जिला जेल में पाए जाने वाले मोबाइल फोन के हालिया मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जेलों में जेलों में मोबाइल फोन के संचालन के खिलाफ जांघिया निष्प्रभावी साबित हो रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस समस्या का समाधान खोजने की एक वैकल्पिक विधि तैयार की जाएगी।

एक कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए, सीएम से जेल परिसर के अंदर कैदियों के मोबाइल फोन रखने और फिरौती के लिए बाहर के लोगों को धमकाने के मामलों के बारे में पूछा गया। सीएम ने कहा कि पहले से स्थापित जैमर सफल परिणाम नहीं दे रहे हैं।

13 अगस्त को कोटद्वार में अज्ञात शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या करने वाले शेखर चंद्र ढौंडियाल की हत्या के मामले में यहां उल्लेख करना उचित है, यह पाया गया कि आरोपी शूटरों को आरोपी नरेंद्र वाल्मीकि और रूपेश त्यागी से मिलने के लिए कहा गया था, दोनों उस समय सेवा कर रहे थे पौड़ी जिला जेल में। उन्होंने तब आरोपी शूटरों को अनुबंधित किया था कि वे केबल नेटवर्क के कार्यालय में काम करने वाले लोगों को धमकाएँ और वहां मौजूद ऑपरेटर को आग लगा दें, जिसके लिए उन्होंने शूटरों को बंदूक और रुड़की से अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया था।

आरोपी शूटरों से शुरुआती पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वे अपराध के दौरान जेल में सजा काट रहे अपराधियों के संपर्क में थे और उसके बाद भी व्हाट्सएप मैसेंजर के जरिए। इस साल, पिछले महीने अकेले हरिद्वार जेल में दो अलग-अलग घटनाएं हुई हैं, जिसमें कैदियों से मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।

 

Related posts

अब ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा पसंद का खाना, बस डाउनलोड करना होगा एप

rituraj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जम्मू कश्मीर में जोजिला सुरंग का शिलान्यास

Rani Naqvi

रक्षामंत्री पर बयान देना राहुल को पड़ा भारी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

mahesh yadav