Breaking News featured देश

नवाज ने रखी भारत के सामने शर्त : कश्मीर मुद्दे पर हो गंभीर तो करें बात

Nawaz Sharif 1 नवाज ने रखी भारत के सामने शर्त : कश्मीर मुद्दे पर हो गंभीर तो करें बात

इस्लामाबाद। उरी आतंकी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव साफतौर पर देखा जा सकता है। भारत जहां पाकिस्तान पर आतंकवाद को लेकर कई बार सीधे तौर पर निशाना साध चुका है तो वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आतंकवाद के मुद्दे को छोड़कर बार-बार कश्मीर का राग अलापते हुए नजर आए है। इसी क्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापते हुए भारत के सामने शर्त रखी है। शरीफ का कहना है कि अगर भारत कश्मीर के मुद्दे पर गंभीर है तो पाकिस्तान इस बातचीत को आगे बढ़ा सकता है।

Nawaz Sharif

खबर के अनुसार नवाज शरीफ ने अपनी अजरबैन की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कश्मीर मुद्दा क्षेत्र में अशांति की मुख्य वजह है। हमने भारत से इस मुद्दे पर कई बार बात करने की कोशिश की है लेकिन भारत की तरफ से हमें नकारात्मक जवाब मिला। इसके साथ ही नवाज ने भारत के उरी आतंकी हमले के दावे को नकारते हुए कहा कि आतंकी हमले के ठीक कुछ घंटे बाद ही बिना किसी जांच के पाकिस्तान पर आरोप लगाया जो कि पूरी तरह से निराधार है।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज ने कश्मीर के मुद्दे को पहली बार उठाया हो इससे पहले भी पाकिस्तान इस मुद्दे को कई बार उठा चुका है। 18 सितंबर को उरी में हुए आतंकी हमले में सेना के कई जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था हालांकि पाकिस्तान भारत के द्वारा किए गए किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को शुरुआत से ही नकारता चला आया है।

Related posts

जवान ने अफसरों पर लगाया शोषण का आरोप, कहा कराते हैं घरेलू काम

shipra saxena

बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सीमए ने सहकारी समितियों को मजबूत करने का आह्वान किया

Trinath Mishra

आरबीआई ने दिया ब्याज दर में कटौती कर लोगों को दिवाली का तोहफा

Rani Naqvi