Breaking News featured देश

जवान ने अफसरों पर लगाया शोषण का आरोप, कहा कराते हैं घरेलू काम

yagya pratap singh जवान ने अफसरों पर लगाया शोषण का आरोप, कहा कराते हैं घरेलू काम

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से बीएसएफ और सीआईएसएफ के जवानों के गंभीर आरोपों ने कई बड़े सवाल खड़े किए थे जिनके जवाब ढ़ूढने के गृहमंत्रालय ने सेना को आदेश दिया था लेकिन तेज बहादुर और जीत सिंह के बाद आज सेना का जवान भी सामने आया है जिसने अपने बड़े अफसरों पर शोषण करने का आरोप लगाया है। ये जवान देहरादून में तैनात है जिसका नाम लांस नायक यज्ञ प्रताप है।

yagya pratap singh जवान ने अफसरों पर लगाया शोषण का आरोप, कहा कराते हैं घरेलू काम

लांस नायक यज्ञ प्रताप सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा, मैं 15 साल 6 महीने से काम कर रहा हूं जिसके दौरान मैंने ये रीड किया कि भारतीय सेना में जवानों का किस तरह से शोषण किया जाता है। मैं काफी दिनों से परेशान था लेकिन हिम्मत जुटाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था क्योंकि सारे अधिकार अधिकारियों के पास है। अगर हम ऐसा कुछ करते तो वो मेरे ऊपर गलत कार्यवाही और दवाब डालते है। हालांकि सभी बातों को दरकिनार करते हुए मैंने 15 जून 2016 को एक एप्लीकेशन लिखा था जो कि भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , रक्षामंत्री, गृहमंत्री और मानव उच्चतम न्यायालय के पास भेजा था।

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री ने सेना से इस पूरे मामले पर जवाब मांगा तब से मुझे अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया गया। इतना शोषण किया गया कि अगर कोई आम सैनिक होता तो सुसाइड कर लेता। या फिर किसी अधिकारी के खिलाफ गलत कार्यवाही करने को लेकर उतावला हो जाता। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया मैं एक सोल्जर हूं और उसी हैसियत से गलत कदम उठाना उचित नहीं समझा। ऐसा लगा कि मेरा एक गलत कदम इस वर्दी को कलंकित कर देगा।

आगे कहा, 42 ब्रिगेड के अधिकारी हमे ये कहते है कि आपने चैनल को डिसओवर किया है। आप पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। कोर्टमार्शल कर घर भेज दिया जाएगा। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया कि देशद्रोह का मुकदमा हो। मेरे पास कुछ ऐसे वीडियो है जिसमें जवान बच्चे खिला रहे हैं, गाड़ियां साफ कर रहे है , कुत्ते टहला रहे है, जूते साफ कर रहे हैं, कपड़े धुलवा रहे है। इन वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि किस तरह से शोषण किया जा रहा है।

Related posts

सुरक्षाबलों ने अब तक किया 5 आतंकियों का एनकाउंटर, 4 दिन में 14 को उतारा मौत के घाट

Rani Naqvi

रात में अचानक नए संसद भवन निर्माण स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी, काम का किया निरीक्षण

Neetu Rajbhar

कोरोना के बीच चीन को कुत्ता भाया, चीन कुत्ता काट के खाया..

Mamta Gautam