featured मनोरंजन

हैदराबाद रेप-हत्या मामले में बयान देकर घिरी जया बच्चन, जाने क्या कहा

jya bachhAN हैदराबाद रेप-हत्या मामले में बयान देकर घिरी जया बच्चन, जाने क्या कहा

नई दिल्ली। संसद में राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को कहा था कि हैदराबाद रेप के दोषियों को सड़क पर लाकर लिंच कर देना चाहिए. जया बच्चन जानी-मानी अदाकारा हैं और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. जया बच्चन के इस बयान से बहस शुरू हो गई है कि क्या ऐसी सज़ा से रेप के वाक़ये कम हो जाएंगे?

पाकिस्तानी लेखक इफ़त हसन रिज़वी ने ट्वीट कर जया बच्चन के बयान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ”भारतीय सांसद जया बच्चन ने संसद में कहा कि बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से सरेआम सड़क पर पीट-पीटकर मार देना चाहिए. क्या इंसाफ़ के नाम पर क्रूरतम कार्रवाई लिंचिंग भारत के लिए न्यू नॉर्मल है? अभिनेत्री से नेता बनीं जया बच्चन का यह बहुत ही अटपटा सुझाव है.”

पत्रकार सुचेता दलाल ने भी जया बच्चन के सुझाव का विरोध किया है. सुचेता ने ट्वीट कर कहा है, ”लोग उन्मादी हो गए हैं! हां, हम ग़ुस्से में हैं! हाँ, हम जल्दी इंसाफ़ चाहते हैं. लेकिन हम ये नहीं चाहते कि भारत लिंचिस्तान न बने. आप इस चीज़ को प्रोत्साहित न करें कि बिना कोई जांच के संदिग्धों को लिंच करने का साहस मिले.

Related posts

फारूक अब्दुल्ला की दाल नहीं गलने वाली: रविन्द्र रैना

Mamta Gautam

राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू, जुलाई में खत्म हो रहा है प्रणव दा का कार्यकाल

Rahul srivastava

राजस्थानःअल्पसख्यंक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा,श्रीमद्भगवत गीता धर्मग्रंथ नही है

mahesh yadav