बिज़नेस

3 दिसंबर से होगी वोडाफोन-आइडिया सेवाओं की बढ़ोतरी

idea vodafone 3 दिसंबर से होगी वोडाफोन-आइडिया सेवाओं की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया तीन दिसंबर से मोबाइल सेवाओं की दरें बढाएगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की।

कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नये प्लान की घोषणा की। मोटा-मोटी आकलन के हिसाब से नये प्लान पहले की तुलना में 42 प्रतिशत तक महंगे हैं। तीन दिसंबर से वोडाफोन-आइडिया की सेवाओं की दरें बढेंगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘देश की शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड आज (रविवार को) प्रीपेड सेवाओं के लिये नये प्लान/दरों की घोषणा करती है। नये प्लान देश भर में तीन दिसंबर 2019 से उपलब्ध हो जायेंगे।’’

Related posts

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा एलान,6 हजार रेलवे स्टेशन छह से आठ महीनों में वाई-फाई से लैस होंगे

rituraj

7वें वेतन आयोग पर आज फिर टूटी 50 लाख कर्मचारियों की उम्मीद

Srishti vishwakarma