featured देश राज्य

अजीत पवार हुये भावुक बोले, मैँ एनसीपी में था और रहूंगा,  अफवाहों की कोई गुजाइश नहीं

ajit pawar अजीत पवार हुये भावुक बोले, मैँ एनसीपी में था और रहूंगा,  अफवाहों की कोई गुजाइश नहीं

मुंबई। राकांपा नेता अजीत पवार ने बुधवार को कहा कि वह एनसीपी में बने हुए हैं और इसके बारे में भ्रम पैदा करने का कोई कारण नहीं है। अजीत पवार ने कहा, “मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है (मैं अभी) सही समय पर बोलूंगा। मैंने पहले भी कहा था, मैं राकांपा में हूं और मैं राकांपा में रहूंगा। भ्रम पैदा करने का कोई कारण नहीं है।”

पत्रकारों ने यहां मंगलवार देर रात ‘सिल्वर ओक’ में उनके चाचा और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर अजीत पवार ने कहा, “मेरे नेता से मिलना मेरा अधिकार है।” पुणे के बारामती सीट से 1.65 लाख मतों के अंतर से 21 अक्टूबर को हुए राज्य के चुनावों में जीत हासिल करने वाले राकांपा विधायक ने पिछले शनिवार को भाजपा से हाथ मिलाने और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पार्टी और परिवार को झटका दिया। एनसीपी ने उसी दिन उसे अपनी विधायिका इकाई के नेता के रूप में बर्खास्त कर दिया। हालांकि, वह पार्टी का सदस्य बना हुआ है। अजीत पवार ने मंगलवार को “व्यक्तिगत कारण” का हवाला देते हुए बपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री को पद छोड़ दिया। इसके बाद से भाजपा की किरकिरी हो रही है।

Related posts

अमित शाह ने गुजरात गौरव यात्री के दिखाई हरी झंडी, पाटीदार कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

Pradeep sharma

भारत की पहली कोरोना मरीज को दोबारा हुआ कोरोना, वैक्सीन की लग चुकी है पहली डोज

Rahul

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में आप को बहुमत, जाने बीजेपी नेता ने क्या कहा 

Rani Naqvi